टी-20 विश्व कप: बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं चोटिल जेसन रॉय
टी-20 विश्व कप में बीती रात दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को 10 रन से हराया था। हालांकि, इस जीत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका रन-रेट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड के फैंस के एक निराशाजनक खबर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने वाले ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय बचे हुए नॉकआउट मैचों से बाहर हो सकते हैं।
इस प्रकार चोटिल हुए थे रॉय
15 गेंदों में 20 रन बनाने वाले रॉय फील्डिंग के समय एक छक्का बचाने की कोशिश में चोटिल हुए थे, लेकिन उन्होंने फील्डिंग भी जारी रखी थी और बल्लेबाजी भी करने आए थे। इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में रॉय सिंगल ले रहे थे और इसी दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। दर्द से कराह रहे रॉय अपना बांया पैर जमीन पर नहीं रख पा रहे थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।
स्कैन के बाद पता चलेगी चोट की गंभीरता- मोर्गन
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि स्कैन के बाद ही पता चल सकेगा कि रॉय की चोट कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह किसी तरह वापसी करेंगे या फिर कोई ऐसी दवाई होगी जो उन्हें दो नहीं तो कम से कम एक मैच के लिए उपलब्ध करा सकेगी। वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि वह दबदबे के साथ खेलते हैं।"
रॉय हुए बाहर तो बिलिंग्स को मिलेगा मौका
यदि रॉय बचे हुए मैच नहीं खेल पाते हैं तो रिजर्व के रूप में टीम के साथ मौजूद जेम्स विंस को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि, विंस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। सैम बिलिंग्स को प्लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है, लेकिन वह ओपनिंग नहीं करेंगे। डेविड मलान, मोईन अली या जॉनी बेयरेस्टो में से किसी को प्रमोट किया जा सकता है।
टाइमल मिल्स पहले ही हो चुके हैं बाहर
हाल ही में तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान मिल्स चोटिल हुए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह रीस टोप्ले को टीम में शामिल किया गया है।
अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है इंग्लैंड
सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया था। वहीं अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर अच्छा खेल दिखाया था। दुबई में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद वे टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।