
तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड को पाकिस्तान पर मिली 50 रन की बढ़त, जानिए दूसरे दिन का हाल
क्या है खबर?
कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहली पारी के 304 रन के जवाब में इंग्लैंड टीम 354 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसी के साथ इंग्लैंड को 50 रन की बढ़त हासिल हुई।
दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बनाए हैं। अब्दुल्ला शफीक 14 और शान मसूद 3 रन बनाकर नाबाद हैं।
आईए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैड
इंग्लैंड की पहली पारी कैसी रही?
इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। जैक क्रॉली बिना खाता खोले आउट हो गए।
इसी तरह ओली पोप ने 51 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंद में 64 रन बनाए।
वहीं, हैरी ब्रूक ने शानदार शतकीय पारी (150 गेंद में 111 रन) खेलते हुए अपनी टीम को 354 रन तक पहुंचने में मदद की।
पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और नौमान अली ने 4-4 विकेट झटके।
डेविड गॉवर
ब्रूक ने हासिल की खास उपलब्धि
ब्रूक पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में 450 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब इस सूची में शीर्ष पर हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ 112.25 की अविश्वनसीय औसत के साथ 449 रन बनाए थे।
ब्रूक और गॉवर के अलावा सिर्फ डेनिस एमिस ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी?
पाकिस्तान की ओर से अबरार ने 34.4 ओवर की गेंदबाजी में 5 ओवर मेडन निकाले और 150 खर्च कर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
इसी तरह नौमान ने 30 ओवर में एक मेडन डालते हुए 126 रन देकर चार विकेट लिए।
मोहम्मद वसीम को एक विकेट मिला, जबकि बेन स्टोक्स रन आउट हुए।
इस दौरान अबरार ने फजह महमूद का 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने पहली तीन टेस्ट पारियों (अक्टूबर 1952 में) में 14 विकेट लिए थे।
रिकॉर्ड
अबरार के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
अबरार ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 4/150 के आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने जैक क्रॉली, ओली पोप, मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन को आउट किया।
इस तरह अबरार के डेब्यू के बाद पहली तीन पारियों में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट हो गए हैं। उन्होंने लगातार तीसरी बार चार विकेट लिए हैं। अब उनके 15 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में 7/114 और 4/120 के आंकड़े दर्ज किए थे।
पाकिस्तान
पहली पारी में कैसी रही थी पाकिस्तान की बल्लेबाजी?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहली पारी में शुरुआत खराब रही थी।
पारी के छठे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (8), जैक लीच की गेंद पर LBW आउट हो गए।
तीसरे विकेट के लिए अजहर और बाबर के बीच 78 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हुई।
कुछ बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन पारी को परवान नहीं चढ़ा सके।
मसूद (30), शकील (23), मोहम्मद रिजवान (19), और फहीम अशरफ (4) कमाल नहीं दिखा सके।