पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: हैरी ब्रूक ने लगाया लगातार तीसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक (111) लगाया है।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ा है।
उन्होंने अबरार अहमद की गेंद पर चौका लगाकर 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ब्रूक की पारी पर नजर डालते हैं।
शतकीय पारी
शानदार रही ब्रूक की शतकीय पारी
जब इंग्लैंड ने 58 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया था तब ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया।
इस बीच उन्होंने ओली पोप और बेन स्टोक्स के साथ क्रमशः 40 और 47 रनों की साझेदारी की।
इनके अलावा ब्रूक ने बेन फोक्स के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (117) की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए।
लेखा-जोखा
सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट में भी कमाल कर चुके हैं ब्रूक
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक के लिए यह टेस्ट सीरीज शानदार चल रही है। उन्होंने पहले दो टेस्ट में भी शतक जड़ा था।
रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में भी ब्रूक ने 153 रन बनाए थे, जो उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
इसके बाद दूसरी पारी में वह शतक लगाने से चूक (87 रन) गए थे।
वहीं, मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में उनके स्कोर 9 और 108 रहे थे।
जानकारी
विदेशों में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने वाले आठवें इंग्लिश बल्लेबाज बने ब्रूक
ब्रूक विदेश में लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के आठवें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले केन बैरिंगटन, जैक हॉब्स, वैली हैमंड, क्रिस ब्रॉड, जो रूट, एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ये कारनामा कर चुके हैं।
उपलब्धि
ब्रूक ने हासिल की ये उपलब्धि
ब्रूक पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में 450 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब इस सूची में शीर्ष पर हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ 112.25 की अविश्वनसीय औसत के साथ 449 रन बनाए थे।
ब्रूक और गॉवर के अलावा सिर्फ डेनिस एमिस ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
अब तक कैसा रहा है तीसरा टेस्ट?
सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड टीम को तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान से अच्छी चुनौती मिलती दिख रही है।
मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 265 रन बना लिए हैं।
पहली पारी के आधार पर फिलहाल इंग्लैंड 39 रन से पीछे चल रही है। अभी मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र का खेल जारी है।