भारतीय टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्लो ओवर रेट को लेकर लगा जुर्माना
भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बुधवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) को लेकर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके तहत टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एलीट पैनल मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम पर यह जुर्माना लगाया है। भारत ने अपने लक्ष्य से तीन ओवर कम फेंके थे, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।
इस नियम के तहत लगाया गया है जुर्माना
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑन-फील्ड अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल द्वारा लगाए गए अपराध को स्वीकार कर लिया था।
क्या होती है 'धीमी ओवर गति'?
ICC ने हर घंटे में फेंके जाने वाले ओवरों की संख्या निर्धारित कर रखी है। अगर कोई टीम निर्धारित ओवर नहीं फेंकती है तो उसे 'धीमी ओवर गति' या 'स्लो ओवर रेट' कहा जाता है। ICC के नियमानुसार, गेंदबाजी करने वाली टीम को वनडे में हर घंटे 14.11 और टी-20 में 14.28 ओवर फेंकने होते हैं। ऐसे में वनडे में 50 ओवर के लिए 3.5 घंटे और टी-20 क्रिकेट में एक पारी के लिए 1.25 घंटे का समय निर्धारित है।
ऐसा रहा था पहला वनडे
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। युवा ओपनर शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रन बनाते हुए शानदार पारी खेली। 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी। माइकल ब्रेसवेल 140 रनों से साथ टॉप स्कोरर रहे। वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। मेजबानों ने मुकाबला 12 रनों से अपने नाम किया।
पहले वनडे में बने थे ये शानदार रिकॉर्ड
गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 23 साल और 132 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया। इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से दोहरा शतक जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित और ईशान किशन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस पारी के दौरान ही गिल ने इस फॉर्मेट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों के आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में 114 बार आमना-सामना हुआ है। भारत ने इनमें से 56 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं न्यूजीलैंड टीम 50 मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है। इस दौरान आठ मैच बेनतीजा रहे। भारत में दोनों के बीच अब तक 36 बार भिड़ंत हुई है, इसमें से मेजबानों ने 27 मैच जीते हैं और कीवी टीम केवल आठ मैच ही जीत सकी है। एक मैच बेनतीजा रहा है।