इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए जेसन रॉय, विश्व कप से हो सकते हैं बाहर
2019 क्रिकेट विश्व कप में खिलाड़ियों की इंजरी टीमों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद अब मेज़बान इंग्लैंड को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय हैम्स्ट्रिंग इंजरी के चलते विश्व कप के दो मैचों से बाहर हो गए हैं। रॉय वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हुए थे।
अगले दो मैचों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे जेसन रॉय
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय अगले दो मैचों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही कप्तान इयोन मोर्गेन के खेलने पर भी संस्पेंस बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोर्गेन विपक्षी टीम को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। इंग्लैंड को अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में उस मैच में जेम्स विंस और मोईन अली को मौका मिल सकता है।
चोट गंभीर हुई तो विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं जेसन रॉय
रॉय अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन वह 15 सदस्यीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे। शनिवार को रॉय की MRI रिपोर्ट आनी है। रिपोर्ट में अगर ग्रेड 'वन' आता तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर ग्रेड 'टू' या 'थ्री' आता है, तो रॉय टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। अगर रॉय विश्व कप से बाहर हुए, तो उनकी जगह जो डेनली और डेविड मलान में किसी एक को कॉल किया जा सकता है।
रॉय की जगह विंस और मोर्गेन की जगह मोईन अली को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सलामी बल्लेबाज़ जेम्स विंस पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं इयोन मोर्गेन की जगह ऑलराउंडर मोईन अली की टीम में वापसी हो सकती है। और जोस बटलर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
2019 विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं जेसन रॉय
जेसन रॉय वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बाद रॉय बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आए थे और उनकी जगह जो रूट ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, रॉय 2019 विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रॉय ने 153 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। रॉय ने विश्व कप में अब तक तीन मैचों में 71.67 की औसत से 215 रन बनाए हैं।