
मार्च में बांग्लादेश का दौरा करेगी आयरलैंड क्रिकेट टीम, खेलेगी तीनों फॉर्मेट के मुकाबले
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम मार्च में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी। इसके बाद टी-20 सीरीज और फिर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के मुकाबले 18, 20 और 23 मार्च को सिलहट में खेले जाने हैं। टी-20 सीरीज के मैच 26, 28 और 30 मार्च को चट्टोग्राम में खेले जाएंगे। इकलौता टेस्ट 04 अप्रैल से शुरू होगा।
कार्यक्रम
लगातार मैच खेलेंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी
आयरलैंड की टीम 12 या 13 मार्च को बांग्लादेश पहुंच सकती है। कुछ सूत्रों के मुताबिक, टेस्ट मैच की तारीख में अंतिम समय में कुछ बदलाव हो सकता है और इसकी शुरुआत 03 अप्रैल को ही हो सकती है।
आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिलेगा।
01 मार्च से 14 के बीच उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है।