
टी-20 की लोकप्रियता से लगभग खत्म हो जाएगा वनडे क्रिकेट- रॉबिन उथप्पा
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका असर अन्य फॉर्मेट पर पड़ रहा है। दुनियाभर में टी-20 लीग्स खेली जा रही है और वनडे फॉर्मेट पर इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि टी-20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता से वनडे क्रिकेट खत्म हो सकता है। उथप्पा के मुताबिक, लोगों के पास सात घंटे खर्च करके वनडे देखने का समय नहीं है।
बयान
धीरे-धीरे काफी नीचे जाएगा वनडे क्रिकेट- उथप्पा
ILT20 खेल रहे उथप्पा का मानना है कि जो चीज लोकप्रिय होगी उसे ही बढ़ावा मिलेगा और आज के समय में व्यूवरशिप ही सबसे बड़ी चीज है। उन्होंने आगे कहा, "वनडे का व्यूवरशिप गिरेगा और मेरा मानना है कि इस FTP चक्र के बाद धीरे-धीरे वनडे क्रिकेट में और गिरावट देखने को मिलेगी और हम टी-20 या फिर टी-10 की ओर बढ़ेंगे। खेल यहीं रूकेगा और यह इससे छोटे फॉर्मेट में नहीं जाएगा।"