
दूसरा वनडे: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने हो रही हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे पूर्व हैदराबाद में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
हेड-टू-हेड
वनडे क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 114 मर्तबा टक्कर हुई है।
भारत ने इनमें से 56 मैचों में अपना परचम लहराया है, वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 50 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इस बीच आठ मैच बेनतीजा रहे।
भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच 36 बार आमना-सामना हुआ है, इसमें से मेजबानों ने 27 मैच जीते हैं और मेहमानों ने केवल आठ मैच ही जीते, एक मैच बेनतीजा रहा।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी नजरें
हैदराबाद वनडे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक जमाते हुए कमाल की पारी खेली थी। एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
हालांकि अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उस मैच में ठीक नहीं रहा था, अन्य बल्लेबाजों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव को भी बल्ले से कमाल करना होगा।
पिछले मैच में तूफानी शतक जड़ने वाले माइकल ब्रेसवेल को इस मैच में बल्लेबाज करते देखना दिलचस्प होगा।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
कोहली (1,386) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1,500 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (1,750) हैं।
कोहली (8) एक और अर्धशतक जमाते ही दोनों देशों के बीच संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वे केन विलियमसन और स्टीफन फ्लेमिंग (9-9) की बराबरी कर लेंगे।
टॉम लैथम (870) भारत के खिलाफ वनडे में 1,000 रन पूरे करने से 130 रन दूर हैं।