LOADING...
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: पैट कमिंस ने दूसरी पारी में लिए पांच विकेट, जानिए उनके आंकड़े
कमिंस ने मैच में लिए कुल सात विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: पैट कमिंस ने दूसरी पारी में लिए पांच विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Dec 18, 2022
01:06 pm

क्या है खबर?

ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कप्तान पैट कमिंस की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। कमिंस की घातक गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 99 रन पर ऑलआउट हो गई थी। कमिंस के टेस्ट करियर पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

पहले टेस्ट में शानदार रहा कमिंस का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में कमिंस ने दो विकेट लिए। उन्होंने 35 रन देकर रासी वैन डेर डूसन और लुंगी एनगिडी को पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस ने दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 12.4 ओवरों में 42 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें विपक्षी कप्तान डीन एल्गर और सलामी बल्लेबाज सरेल एरवी प्रमुख रहे। यह कमिंस के टेस्ट करियर का आठवां, फाइव विकेट हॉल हो गया है।

टेस्ट करियर

विकेटों के मामले में स्टुअर्ट मैकगिल से आगे निकले कमिंस

नवंबर 2011 से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले कमिंस का इस प्रारूप में प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने 45 टेस्ट की 84 पारियों में 21.15 की उम्दा औसत के साथ 209 विकेट ले लिए हैं। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर छह विकेट लेना रहा है। कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान पूर्व कंगारू गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल (208) को पीछे छोड़ दिया है।

2022

इस साल कमिंस ने ले लिए हैं 35 विकेट

कमिंस ने इस साल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.02 की औसत के साथ 35 विकेट लिए थे। वह लम्बे समय से गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं। कमिंस ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 44 टेस्ट में ये उपलब्धि की थी और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने थे।

लेखा-जोखा

ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता पहला टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में काइल वेरिन के अर्धशतक के बावजूद सभी विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 92 रनों की पारी की बदौलत 218 रन बनाकर 66 रनों की बढ़त हासिल की। कमिंस ने घातक गेंदबाजी (5/42) करके विपक्षी टीम को दूसरी पारी में महज 99 पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। जीत के लिए मिले 34 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया।