भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने GST को बताया 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने GST को 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन करार देते हुए इसे खत्म करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश को 2030 तक विश्व की महाशक्ति बनने के लिये अगले 10 सालों तक सालाना 10 प्रतिशत विकास की वृद्धि दर से आगे बढ़ना होगा।
निवेशकों को GST के नाम से मत डराओ- स्वामी
प्रगति भारती के "भारत-2030 तक आर्थिक महाशक्ति" कार्यक्रम में स्वामी ने कहा, "देश ने आठ प्रतिशत की वृद्धि हासिल की थी, लेकिन कांग्रेस की ओर से इसमें सुधार के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए गए।" उन्होंने आगे कहा कि हमें विकास दर में बेहतर वृद्धि के लिए भ्रष्टाचार से लड़ने और निवेशकों को पुरस्कृत करने की जरूरत है। आप निवेशकों को इनकम टैक्स और GST के जरिए नहीं डरा सकते।
GST की जटिलता को लेकर दिया उदाहरण
स्वामी ने कहा कि GST 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन है। यह इतना जटिल है कि लोगों को समझ नहीं आता कि कौनसा फॉर्म कहां भरना है और सरकार कंप्यूटर पर GST का फॉर्म भरवाना चाहती है। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा, "राजस्थान के बाडमेर जिले से एक व्यक्ति मेरे पास आया और बोला कि उसके गांव में बिजली नहीं आती है तो वह फॉर्म को कैसे अपलोड करें?"
50 सालों में चीन को पीछे छोड़ सकता है भारत
स्वामी ने कहा कि भारत को विश्व की महाशक्ति बनने के लिये अगले 10 सालों तक सालाना 10 प्रतिशत विकास की वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ना होगा। यदि देश इस गति से आगे बढ़ता है तो वह अगले 50 सालों में चीन को पीछे छोड़ देगा और पहले स्थान पर काबिज अमेरिका को भी कड़ी चुनौती देना शुरू कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए निवेशकों की जरूरत है और निवेशक सरकार के प्रोत्साहन से ही आगे आएंगे।
स्वामी ने कही पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की बात
स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में आर्थिक विकास दर में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण काम किये थे। उन्होंने कहा कि राव के प्रयासों को बाद में कांग्रेस आगे नहीं बढ़ा सकी। ऐसे में अब सरकार को जरूरत है कि इनकम टैक्स और GST जैसे पागलपन से निवेशकों को मुक्ति देकर देश के विकास में योगदान का काम करें।
इनकम टैक्स खत्म करना चाहिए- स्वामी
स्वामी ने इनकम टैक्स खत्म करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा, "अगर भ्रष्टाचार मिटाना है और विकास दर में बेहतर वृद्धि लानी है तो इनकम टैक्स को खत्म कर देना चाहिए।"
बयानों से लगातार चर्चा में रहते हैं स्वामी
यह कोई पहली बार नहीं है जब स्वामी ने सरकार की योजनाओं के खिलाफ बयान दिया हो। वह लगातार अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले वह आर्थिक मंदी, दिल्ली विधानसभा चुनाव, एयर इंडिया को बेचने के निर्णय, यूरोपिय संघ के प्रतिनिधि मंडल को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की इजाजत देने आदि मुद्दों पर भी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। स्वामी हमेशा इनकम टैक्स को खत्म करने के पक्ष में रहे हैं।