राहुल से पूछताछ: सचिन पायलट हिरासत में; पुलिस पर कांग्रेस कार्यालय में घुसने का आरोप
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ आज लगातार तीसरे दिन जारी है। इसे लेकर कांग्रेस भी लगातार प्रदर्शन कर रही है और उसके कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी मुख्यालय और ED कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट को हिरासत में ले लिया है। वहीं दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप लगा है।
25 घंटों से जारी है राहुल से पूछताछ
ED ने आज लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। दोपहर करीब 3:30 बजे लंच के लिए जाने से पहले एजेंसी ने करीब तीन घंटे तक उनसे पूछताछ की थी। कांग्रेस का आरोप है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए भाजपा ED का इस्तेमाल कर रही है और यह पूछताछ बदले की भावना से की जा रही है।
समर्थकों के साथ हिरासत में लिए गए पायलट
राजस्थान से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन पायलट और उनके समर्थकों को पुलिस से बहस करते देखा जा सकता है।थोड़ी देर बार पुलिस धक्का-मुक्की और नारेबाजी के बीच इन सबको हिरासत में ले लेती है।
दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस कार्यालय में घुसने का आरोप
कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली पुलिस पर पार्टी मुख्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस, भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुख्यालय में घुस कर, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पुलिस नें मारपीट करी! क्या लोकतंत्र जिंदा है?' वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों को मुख्यालय के गेट के भीतर जाकर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है।
आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR करवाएगी कांग्रेस
इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यालय में घुसने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, "आज सभी कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कल कांग्रेस देश के सभी राजभवनों का घेराव करेगी। परसों देशभर के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा।" वहीं प्रदर्शन करने से रोके जाने से नाराज अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिसबल इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस का सरकार पर निशाना
पुलिस ने किया आरोपों का खंडन
कांग्रेस कार्यालय में घुसने और कार्यकर्ताओं की पिटाई के कांग्रेस के दावे को दिल्ली पुलिस ने खारिज किया है। विशेष आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि कुछ लोग ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर बैरिकेड्स फेंके थे। व्यवस्था बनाए रखने में हो सकता है कि वहां धक्कामुक्की हो गई हो। उन्होंने पुलिस के कांग्रेस कार्यालय में घुसने और कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाने के आरोपों का खंडन किया है।
23 जून को सोनिया गांधी की भी पेशी
ED ने मामले में सोनिया गांधी को भी समन भेजा है। पहले उन्हें 8 जून को पेश होना था, लेकिन वह कोरोना संक्रमित हो गईं। अभी वह अस्पताल में भर्ती हैं और 23 जून को उनकी पेशी पर भी आशंका के बादल छाए हुए हैं।
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
साल 2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर करते कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के जरिए इसका गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया और इससे कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली। YIL में 38-38 प्रतिशत यानी 76 प्रतिशत शेयर राहुल और सोनिया के पास हैं।
YIL ने कैसे किया AJL पर कब्जा?
AJL ने घाटे के कारण 2008 में नेशनल हेराल्ड और अन्य अखबारों को बंद कर दिया। उस समय उस पर कांग्रेस का 90.25 करोड़ रुपये का कर्ज था। कांग्रेस ने इस कर्ज वसूली का अधिकार YIL नामक कंपनी को दे दिया, जिसने इसके बदले में 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर AJL के नौ करोड़ शेयर खरीद लिए। इससे AJL के 99 प्रतिशत शेयर YIL के पास आ गए और वह इसकी मालिक कंपनी बन गई।
कांग्रेस ने मामले में क्या सफाई दी है?
कांग्रेस का कहना है कि YIL को चैरिटी के मकसद के साथ खोला गया था और यह एक गैर-लाभकारी कंपनी है। उसका यह भी कहना है कि लेनदेन में किसी भी तरह का घोटाला नहीं किया गया और ये कंपनी के शेयर ट्रांसफर करने के लिए मात्र एक व्यावसायिक लेनदेन था। उसने भाजपा सरकार पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने और एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।