गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने दिया पार्टी से इस्तीफा
पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह ट्वीट करते हुए उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके साथी और गुजरात की जनता उनके इस फैसले का स्वागत करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वह सच में गुजरात के लिए कुछ सकारात्मक कार्य कर पाएंगे।
अपने इस्तीफे में हार्दिक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए अपने इस्तीफे में हार्दिक पटेल ने पार्टी और इसके शीर्ष नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशहित और समाजहित के बिल्कुल विपरीत कार्य कर रही है और केवल केंद्र सरकार के विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है। हार्दिक के अनुसार, देश के लगभग हर राज्य में जनता ने कांग्रेस को इसलिए खारिज कर दिया है क्योंकि वह उनके सामने एक बुनियादी रोडमैप तक नहीं पेश कर पाई।
बिना नाम लिए हार्दिक ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी है और जब भी वो उनसे मिले तो उन्हें लगा कि नेतृत्व का ध्यान गुजरात के लोगों और पार्टी की समस्याओं को सुनने से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर है। उन्होंने कहा कि जब भी देश संकट में था और उसे कांग्रेस की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उनके नेता विदेश में थे।
हार्दिक का कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर गुजरातियों से नफरत करने का आरोप
हार्दिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का व्यवहार ऐसा है, जैसे उन्हें गुजरात और गुजरातियों से नफरत हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर प्रकार से गुजरातियों का अपमान करती है, चाहें वो उद्योग के क्षेत्र में हों, धार्मिक क्षेत्र में हों या राजनीति के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि आज गुजरात में हर कोई जानता है कि किस प्रकार कांग्रेस ने गुजरात की जनता के मुद्दों को कमजोर किया और स्वयं बड़े आर्थिक फायदे उठाए।
गुजरात की जनता के लिए कुछ अच्छा नहीं करना चाहती कांग्रेस- हार्दिक
हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस गुजरातियों के लिए कुछ अच्छा नहीं करना चाहती है, इसलिए उनका तिरस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि कांग्रेस नेतृत्व के मन में गुजरात, उसके समाज और युवाओं के लिए ऐसा द्वेष है।
गुजरात कांग्रेस में किनारे किए जाने से नाराज थे हार्दिक, शीर्ष नेतृत्व ने नहीं की सुनवाई
बता दें कि गुजरात कांग्रेस में आंतरिक कलह की खबरों के बीच हार्दिक पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य इकाई में किनारे किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मिलने का समय भी मांगा था और हाल ही में राहुल गांधी के गुजरात दौरे के समय उनसे मिलने की कोशिश की थी, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। अब उन्होंने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है।
हार्दिक के लिए अब आगे क्या?
अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हार्दिक की राजनीति की शुरूआत भाजपा विरोध से ही हुई थी, ऐसे में उनका अगला कदम देखना दिलचस्प होगा। हार्दिक के अब तक के सफर की बात करें तो वो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और राहुल गांधी ही उन्हें पार्टी में लेकर आए थे।
गुजरात में इस साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में मुख्य टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच है। ऐसे में हार्दिक पटेल के इस्तीफे को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।