राहुल गांधी समझ नहीं रहे, कई दशकों तक सत्ता में रहेगी भाजपा- प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को गोवा में आयोजित एक सभा में भाजपा को लेकर बड़ा ही हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अगले कुछ दशकों तक कहीं भी नहीं जाने वाली है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी और उनकी ताकत को नहीं समझेंगे तब तक उन्हें हराने की रणनीति नहीं तैयार नहीं की जा सकती है।
भारतीय राजनीति का केंद्र बनने जा रही है भाजपा- प्रशांत
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रशांत किशोर के एक वीडियो में वह कह रहे हैं, "भाजपा भारतीय राजनीति का केंद्र बनने जा रही है। वह जीते या हारे कोई फर्क नहीं पड़ता, जैसा कांग्रेस के लिए 40 सालों तक था वैसे ही भाजपा के लिए भी है, वो कहीं नहीं जा रही है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर आपने राष्ट्रीय स्तर पर 30 प्रतिशत वोट हासिल कर लिए हैं तो आप आसानी से नहीं जाएंगे।"
"प्रधानमंत्री मोदी हारे तो भी कहीं नहीं जा रही है भाजपा"
प्रशांत किशोर ने कहा, "इस धोखे में न रहें कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज़ हैं और वो उन्हें हरा देंगे। हो सकता है कि वो मोदी को हरा दें, लेकिन भाजपा कहीं नहीं जा रही। वह आने वाले कुछ दशकों तक राजनीति में बने रहने वाली है।" उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के साथ समस्या है कि वह समझ नहीं रहे हैं। उन्हें लगता है वक्त की बात है। लोग आपको सत्ता से निकाल फेंकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।"
प्रशांत किशोर ने बताया भाजपा को हराने का रास्ता
प्रशांत किशोर ने कहा, "जब तक आप मोदी को और उनकी ताकत को नहीं समझेंगे, आप उन्हें हराने की रणनीति नहीं तैयार कर सकेंगे। समस्या यह है कि लोग न तो उनकी ताकत समझ रहे हैं और न ही ये कि वो क्या बात है जो उन्हें चर्चित बना रही है। जब तक आप ये नहीं जानेंगें आप उन्हें हरा नहीं सकते।" प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद अब हर कोई भाजपा की ताकत की बात कर रहा है।
यहां देखें प्रशांत किशोर का वीडियो
अमित शाह पहले ही कह चुके हैं यह बात- सहरावत
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता अजय शहरावत ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आख़िरकार प्रशांत किशोर ने मान लिया कि भाजपा आने वाले कुछ दशकों तक भारतीय राजनीति में अहम बनी रहेगी। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही ये बात कह चुके हैं।'
प्रशांत किशोर ने पहले कांग्रेस के पुनरुद्धार पर रखी थी बात
इससे पहले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पुनरुद्धार पर कहा था, "राहुल गांधी को लगता है कि पारंपरिक तरीकों से कांग्रेस का पुनरुद्धार कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस को इससे आगे जाना होगा। बिहार और पंजाब को छोड़ कर कांग्रेस ने 2013 से कोई चुनाव नहीं जीता, इन दो जगहों पर गठबंधन की जीत थी।" उन्होंने कहा था, "आंकड़ों के देखें तो 1985 के बाद से ही एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।"