Page Loader
दिल्ली: मंगलवार को सीवर में गिरे चारों लोगों की मौत, शव बरामद
दिल्ली: मंगलवार को सीवर में गिरे चारों लोगों की मौत, शव बरामद

दिल्ली: मंगलवार को सीवर में गिरे चारों लोगों की मौत, शव बरामद

Mar 30, 2022
12:25 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के संजय गाधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को सीवर में गिरे चारों लोगों की मौत हो गई है। कई घंटों तक चले अभियान के बाद उनके शव बाहर निकाले जा सके हैं। मृतकों की पहचान एक टेलीकॉम कंपनी में काम करने वाले लाइनमैन बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज साहनी के तौर पर हुई है। उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे एक ऑटो ड्राइवर सूरज सिंह की भी सीवर में गिरने से मौत हो गई है।

बचाव अभियान

कई टीमों ने मिलकर चलाया बचाव अभियान

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग, दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की संयुक्त टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया था। NDRF ने पहले गोताखोर को सीवर में उतारकर वहां फंसे लोगों को निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन जगह और ऑक्सीजन उपकरणों की कमी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। सीवर में बनने वाली मीथेन गैस भी बचाव दल के लिए चुनौती पेश कर रही थी।

जानकारी

सीवर की खुदाई कर निकाले गए शव

किसी भी तरह बचाव अभियान सफल न होता देख राहत कार्यों में जुटी टीमों ने खुदाई कर सीवर से चारों मृतकों के शव बरामद किए। DCP बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को शाम करीब 6:34 मिनट पर तीन लोगों के सीवर में गिरने की जानकारी मिली थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, ये तीनों लोग और एक ऑटो ड्राइवर सीवर में एक लकड़ी के ढेर के नीचे फंस चुके थे।

जानकारी

अनुबंधित कर्मचारी थे मृतक

यादव ने बताया कि ये लोग ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी थे और MTNL के लिए लाइन बिछा रहे थे। चारों मृतकों के परिवारों से बात करने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं NDRF के सहायक कमांडेंट श्री निवास ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत अभियान पूरा कर लिया गया है और सीवर से चार शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में राहत और बचाव दलों की मदद की।

ट्विटर पोस्ट

पूरा हुआ राहत और बचाव अभियान