
राहुल गांधी का ऐलान, अगर सत्ता में आए तो गरीबों को देंगे न्यूनतम आय की गारंटी
क्या है खबर?
सरकार से किसानों और गरीबों की नाराजगी का फायदा उठाते हुए हिंदी क्षेत्र के 3 राज्यों में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी इनको अपने पाले में रखने के लिए बड़ा दांव खेल सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि अगर 2019 में उनकी सरकार आती है तो लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी।
राहुल की यह बात अगर आधिकारिक रूप लेती है तो बड़ा दांव साबित हो सकती है।
बयान
'मनरेगा की तरह देंगे न्यूनतम आय की गारंटी'
छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी के बाद पहली बार राज्य के किसानों के बीच पहुंचे राहुल ने कहा, "जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन की रोजगार गारंटी करके दी, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया, वैसे ही न्यूनतम आय की गारंटी होगी।"
राहुल ने ये बात यहां पर 'किसान आभार सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस को राज्य में सत्ता दिलाने में किसानों का बड़ा योगदान रहा है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी का मिशन व वादा
We cannot build a new India while millions of our brothers sisters suffer the scourge of poverty.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2019
If voted to power in 2019, the Congress is committed to a Minimum Income Guarantee for every poor person, to help eradicate poverty hunger.
This is our vision our promise.
जानकारी
क्या है न्यूनतम आय की गारंटी?
न्यूनतम आय की गारंटी का मतलब है कि देश के प्रत्येक नागरिक या परिवार के पास अपना पालन-पोषण करने के लिए पर्याप्त आय हो। बशर्ते वे कुछ शर्तों को पूरा करते हों। इसका प्राथमिक लक्ष्य गरीबी को कम करना है।
कर्जमाफी
कर्जमाफी पर भी बोले राहुल
राज्य में कर्जमाफी पर राहुल ने कहा, "जब हम विपक्ष में थे और किसानों का कर्जा माफ करने की बात सरकार से पूछते, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "हिंदुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 6,000 करोड़ रुपए नहीं हैं, लेकिन अनिल अंबानी के लिए 30,000 करोड़ रुपए हैं।"
राहुल ने कहा कि मेहुल चोकसी पैसे लेकर भाग गया लेकिन किसानों के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते- राहुल
#WATCH Rahul Gandhi in Atal Nagar, Chhattisgarh: After winning in 2019 we'll take a step that no party has ever taken, we will ensure minimum universal basic income for the poor. No government in the world has ever taken such a decision. pic.twitter.com/V064QfsWrM
— ANI (@ANI) January 28, 2019
सियासी दांव
दांव के जरिए किसानों और गरीबों पर नजर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की खामियों पर राहुल ने कहा, "किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओले पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता।"
कांग्रेस ने हाल ही हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी की सरकार आई और कर्जमाफी कर दी गई।
अब पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए भी किसानों को अपने पाले में रखने की कोशिश कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी
गरीब और किसानों को लुभाने में भाजपा सरकार भी नहीं पीछे
लोकसभा चुनाव के लिए गरीबों और किसानों को लुभाने की भाजपा सरकार भी खूब कोशिश कर रही है।
सरकार ने हाल ही में आर्थिक रूप से पिछड़े गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण का कानून लागू किया है।
यही नहीं, सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें प्रदान करने वाले शिक्षा के अधिकार कानून का दायरा बढ़ाकर 12वीं तक कर सकती है।
बजट में भी किसानों के लिए कई लुभावन घोषणाएं हो सकती हैं।