
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे मोदी तो मध्यप्रदेश से राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना
क्या है खबर?
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं।
आज पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रैली की, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनसे पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मध्यप्रदेश के देवरी में लोगों को संबोधित किया।
दोनों नेताओं ने अपने-अपने भाषणों में जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए। राहुल ने अपने भाषण में पीएम मोदी को दो करोड़ रोजगार देने के वादे पर घेरा तो पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा।
पीएम मोदी
नेहरु वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता शशि थरुर के बयान पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस दावा करती है कि नेहरू के कारण एक चाय वाला पीएम बना तो कांग्रेस को कम से कम पांच साल के लिए परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष बनाना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि एक चाय वाला पीएम बन गया, इसके लिए वे (कांग्रेस के लोग) 125 करोड़ लोगों को श्रेय देना नहीं चाहते हैं।
पीएम मोदी
भाई-भाई को लड़ाती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने अपने भाषण में तेलंगाना को अलग राज्य बनाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरा।
उन्होंने कहा कि खाई पैदा करना और भाई-भाई को लड़ाए बिना कांग्रेस को चैन नहीं मिलता, जबकि हमने बिना संघर्ष किए मिलकर रास्ते खोजे।
मोदी ने आगे कहा, हम वोट देने वाले और नहीं देने वाले सभी लोगों के लिए काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले चार पीढ़ी का हिसाब दे हम तो चार साल का हिसाब दे रहे हैं।
राहुल गांधी
रोजगार के वादे को लेकर राहुल ने बीजेपी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देवरी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी 15 लाख रुपये देने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करेंगे, लेकिन साढ़े चार साल में कितने रोजगार दिए, इस पर कुछ नहीं बोलेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और शिवराज सरकार ने कितना रोजगार दिया, यह किसी को नहीं बताया।
साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल मोदी अपने भाषण में भ्रष्टाचार शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं।
नोटबंदी
नोटबंदी को बताया बड़ा घोटाला
राहुल गांधी ने नोटबंदी को इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों का पैसा देश के सबसे अमीर लोगों की जेब में डाला है।
मोदी ने अपने कार्यकाल में देश के सबसे अमीर लोगों का 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का क़र्ज माफ किया है।
राहुल ने आरोप लगाया कि मनरेगा को चलाने में Rs. 33,000 करोड़ लगते हैं, इससे 10 गुना ज़्यादा पैसा मोदीजी ने अपने चुने हुए उद्योगपतियों को दे दिया।
वादा
किसानों का कर्ज होगा माफ
राहुल गांधी ने वादा किया मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों की कर्जमाफी के लिए 11वां दिन नहीं लगेगा। कांग्रेस 10 दिनों के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ करेगी।
राहुल ने कहा कि आप किसान से बोनस छीनते हैं, उसे सही दाम देने का वादा करते हो, लेकिन नहीं देते हो।
उन्होंने आगे कहा कि आप किसान का कर्जा माफ क्यों नहीं करते हो? मेरे सवाल का जवाब मोदी जी ने नहीं दिया।
चुनाव
मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होगा मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटे हैं। यहां शिवराज सिंह चौहान लगातार तीन बार से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी कोशिश अपनी कुर्सी बचाने की होगी, वहीं कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर सत्ता हासिल करना चाहती है।
2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 165, कांग्रेस को 58 और दूसरी पार्टियों को सात सीटें मिली थी।
चुनाव
छत्तीसगढ़ चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण निर्धारित किए गए हैं।
पहले चरण के तहत 18 सीटों पर 12 नवंबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनावों का नतीजा 12 दिसंबर को घोषित होगा।
छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 85 लाख, 45 हजार 819 मतदाता हैं।
2013 में हुए चुनावों में राज्य में 21,418 मतदान केंद्र थे, जो इस साल बढ़कर 23,632 हो गए हैं।