छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या कर वाहनों को किया आग के हवाले
छत्तसीगढ़ में गुरुवार को नक्सलियों ने एक ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना दंतेवाड़ा जिले के दोरनापाल की है। जहां नक्सलियों ने घात लगा कर हमला किया। इस हमले में ठेकेदार की हत्या के बाद एक जेसीबी, एक टैंकर और एक टैक्टर को जला कर खाक कर दिया। गौरतलब हो कि राज्य में इस समय विधानसभा चुनाव की सरगर्मी उफान पर है।
सोमवार को ही संपन्न हुआ था विधानसभा चुनाव
गुरुवार को नक्सलियों ने जिस दोरनापाल में हमला किया, वहां बीते सोमवार को भी विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ था। यह क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले का है। जहां पहले चरण में 12 नवंबर को चुनाव कराया गया था। सोमवार को हुए चुनाव में स्थानीय लोगों ने नक्सलियों की धमकी को दरकिनार करते हुए बढ़-चढ़कर मतदान किया था। मतदान प्रतिशत को देख कर सरकार और एजेंसियां अपनी पीठ थपथपा रही थी। लेकिन इस हमले से नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दिखा दी है।
तस्वीरों में देखें आग से धू-धू कर जलती जेसीबी और अन्य वाहन
बुधवार को बीजापुर में नक्सलियों ने बोला था धावा
राज्य में जारी चुनाव में सरकार विकास के बदौलत पर नक्सल पर नकेल कसने की बात कर रही है। लकिन हर रोज राज्य के किसी न किसी क्षेत्र में लाल आतंक का खौफ दिख ही जाता है। एक दिन पहले ही बुधवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में आईईडी धमाके में पांच जवान सहित छह लोगों का घायल कर दिया था। इससे पहले चुनावी कवरेज पर गए दूरदर्शन के कैमरामैन की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।
विधानसभा चुनाव 2018: भाजपा कांग्रेस में कड़ी टक्कर की उम्मीद
राज्य में इस समय रमण सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। रमण सिंह पिछले पंद्रह साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है। हालांकि इस बार उन्हें कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच वोट प्रतिशत का अंतर बहुत कम रहता है। ब्लूमबर्ग ने चुनाव पूर्व सर्वे में बताया है कि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होगी।