कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने महिला के साथ की सरेआम बदसलूकी, वीडियो वायरल
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की एक हरकत की वजह से पार्टी की मुसाबतें फिर से बढ़ सकती हैं। सिद्धारमैया ने सार्वजनिक तौर पर एक महिला के साथ बदसलूकी की और उसके हाथ से माइक छीन लिया। महिला उनसे उनके विधायक बेटे की शिकायत कर रही थी। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से अभद्रता करने के लिए सिद्धारमैया को बर्खास्त करने की मांग की है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सिद्धारमैया के बेटे की शिकायत लेकर आई थी महिला
महिला का नाम जमीला बताया जा रहा है। वह मैसूर में एक सभा के दौरान सिद्धारमैया के पास उनके विधायक बेटे की शिकायत लेकर पहुंची थीं। जैसे ही महिला ने बोलना शुरु किया, कांग्रेस नेता ने बैठे-बैठे ही उनसे माइक छीन लिया। इस दौरान महिला का दुपट्टा भी उनके हाथ में आ गया। सिद्धारमैया महिला पर चिल्लाते हुए बैठने की कहने लगे। वहां पर मौजूद लोग इस दौरान तमाशा देखते रहे और महिला को ही चुप कराने लगे।
घटना का वीडियो
भाजपा ने की सिद्धारमैया को बर्खास्त करने की मांग
महिला इस सबके बीच भी शिकायत करती रही तो सिद्धारमैया खड़े हो गए और डांटते हुए महिला को धमकी देने लगे। पूरी घटना वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद मामले पर विवाद और बढ़ गया। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सिद्धारमैया पर कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने घटना के बहाने राहुल के साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भी सवाल खड़े किए।
खतरे में थी कर्नाटक सरकार
कर्नाटक के बड़े कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। राज्य में अभी कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के गठबंधन की सरकार है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री है। सरकार हाल ही में संकट में आ गई थी और कांग्रेस को अपने विधायकों को एक रिजॉर्ट में कैद करना पड़ा था। कांग्रेस नेताओं द्वारा सिद्धारमैया को ही अपना नेता मानने के बयान पर भी कुमारस्वामी अपने इस्तीफे की बात कह चुके हैं।