
राजस्थान: चुनाव प्रचार के दौरान बोले भाजपा मंत्री, मुझे वोट नहीं दिया तो कर लूंगा सुसाइड
क्या है खबर?
प्रत्येक पांच साल के बाद जब भी चुनावी मौसम आता है तो अपने साथ कई यादगार किस्सों को छोड़ जाता है।
भारत में इस समय साल 2018 का सबसे बड़ा चुनावी मौसम चल रहा है।
देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होना है।
लगातार जारी चुनाव प्रचार में शुक्रवार को राजस्थान में भाजपा के एक प्रत्याशी ने मतदाताओं से कहा कि यदि आपने मुझे वोट नहीं दिया तो मैं सुसाइड कर लूंगा।
पहचान
मौजूदा सरकार में मंत्री हैं भाजपा के ये प्रत्याशी
वोट नहीं देने पर सुसाइड कर लेने का बयान देने वाले भाजपा प्रत्याशी मौजूदा वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री हैं।
राजस्थान सरकार में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री चंद कृपलानी ने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को संबोधित करते हुए यह अजीबो-गरीब बयान दिया।
कृपलानी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए यह बयान दिया।
टक्कर
कृपलानी के लिए इस बार का मुकाबला है कठिन
कृपलानी चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट से जीत कर मौजूदा सरकार में मंत्री बने थे।
भाजपा ने इस बार भी उन्हें निम्बाहेड़ा से प्रत्याशी बनाया है।
निम्बाहेड़ा के केली और गादोला क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कृपलानी ने सुसाइड कर लेने वाला बयान दिया।
बता दें कि विरोधी लहर के बीच इस बार कृपलानी के लिए मुकाबला मुश्किल बताया जा रहा है।
कांग्रेस ने कृपलानी के खिलाफ दिग्गज नेता डॉ सीपी जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
प्रतिक्रिया
बयान के बाद मतदाताओं के साथ-साथ मंत्री जी भी हंसने लगे
श्री चंद कृपलानी ने मतदाताओं के बीच भाव में बहकर सुसाइड कर लेने का बयान दिया था।
इस बयान के बाद स्वयं कृपलानी और सामने खड़े मतदाता भी हंसने लगे।
भले ही कृपलानी ने भाव में बह कर यह बयान दिया हो, लेकिन मतदाता और विपक्षी इसे मजे लेकर देख रहे हैं।
बता दें कि कृपलानी को जीत के लिए पिछले चुनाव में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। वो मात्र 3,370 वोट से चुनाव जीत सके थे।
जानकारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव की प्रमुख जानकारी
क्षेत्रफल के नजरिए से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। लेकिन जनसंख्या घनत्व कम होने के कारण इस राज्य में कुल 200 विधानसभा सीट है।
सरकार बनाने के लिए 101 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है।
राज्य की 163 सीट पर जीत के साथ इस समय राज्य में भाजपा की सरकार है।
हालांकि विशेषज्ञों की नजर में अबकी बार भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
सात दिसंबर को होने वाले चुनाव का परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।