LOADING...
छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव प्रचार का शोर, दूसरे चरण की वोटिंग कल

छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव प्रचार का शोर, दूसरे चरण की वोटिंग कल

Nov 19, 2018
05:54 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग मंगलवार को होगी। मंगलवार को 72 विधानसभाओं के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य में बीजेपी लगातार चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश में है। वहीं कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर के सहारे बीजेपी से सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। दोनों पार्टियों ने चुनावों के लिए ताबडतोड़ रैलियां की हैं। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान 500 और बीजेपी ने 350 जनसभाएं और रैलियां की हैं।

रैलियां

रैलियों के मामले में राहुल ने पीएम मोदी को पछाड़ा

पिछले 15 सालों से विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश में है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में लगभग डेढ़ दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने अपनी रैलियों की शुरुआत राजनंदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करके की थी। वहीं पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 5 रैलियां की। उन्होंने 9 नवंबर से राज्य में चुनाव प्रचार की शुरुआत की। पीएम मोदी ने बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और महासमुंद में रैलियां की हैं।

अजीत जोगी

अजीत जोगी ने की 90 रैलियां

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे का विकल्प पेश कर रहे अजीत जोगी और मायावती के गठबंधन ने भी राज्य में खूब रैलियां की हैं। मायावती और अजीत जोगी ने साथ मिलकर 6 रैलियां की। इसके अलावा जोगी ने अकेले 90 रैलियों को संबोधित किया। दोनों पार्टियों की बात करें तो दोनों पार्टी के नेताओं ने लगभग 250 रैलियां की हैं। आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम, सपा की ओर से 50 से अधिक रैलियां और जनसभाएं कीं हैं।

Advertisement

पहला चरण

पहले चरण में 70 फीसदी वोटिंग

12 नवंबर को पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले चरण में कुल 70 फीसदी वोटिंग हुई। पहले चरण के दौरान कोंडागांव में 61.47 प्रतिशत, बस्तर में 58 प्रतिशत, कांकेर में 62 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 49 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 71 प्रतिशत, खुज्जी में 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पहले चरण में नक्सल प्रभावित आठ जिलों के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद कर दिए हैं।

Advertisement

एक नजर

11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण निर्धारित किए गए हैं। पहले चरण के तहत 18 सीटों पर 12 नवंबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनावों का नतीजा 11 दिसंबर को घोषित होगा। छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 85 लाख, 45 हजार 819 मतदाता हैं। 2013 में हुए चुनावों में राज्य में 21,418 मतदान केंद्र थे, जो इस साल बढ़कर 23,632 हो गए हैं।

Advertisement