कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से मिलने वाले चंदे में 93 प्रतिशत की गिरावट
राजनीतिक दलों को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से मिलने वाले योगदान में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने वित्त वर्ष 2020-21 में राजनीतिक दलों को कुल 245.7 करोड़ रुपये का चंदा दिया है, जबकि 2019-20 में यह चंदा 271 करोड़ रुपये का था। इसी तहर इस ट्रस्ट से कांग्रेस पार्टी को मिलने वाली राशि में भी 93 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, भाजपा के चंदे में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
कांग्रेस को पिछले साल की तुलना में 29 करोड़ रुपये कम मिले
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने कांग्रेस को 31 करोड़ रुपये का चंदा दिया था, लेकिन 2020-21 में यह 93 प्रतिशत यानी 29 करोड़ की गिरावट के साथ महज दो करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर ट्रस्ट ने भाजपा को 2019-20 में 203 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन पिछले साल यह दो प्रतिशत के इजाफे के साथ 209 करोड़ पर पहुंच गया। यह ट्रस्ट द्वारा दी गई कुल राशि का 85 प्रतिशत हिस्सा है।
सबसे अमीर इलेक्टोरल ट्रस्ट है प्रूडेंट ट्रस्ट
प्रूडेंट ट्रस्ट सबसे अमीर इलेक्टोरल ट्रस्ट है और साल 2013-14 से भाजपा के सबसे बड़े फंडर्स में शामिल है। ट्रस्ट ने पिछले पांच सालों में दान दिए कुल 1,150.70 करोड़ रुपये में से भाजपा को 74 प्रतिशत यानी 860 करोड़ रुपये का दान दिया है।
AAP के चंदे में आई 84 प्रतिशत की गिरावट
आम आदमी पार्टी (AAP) के चंदे में भी 84 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है। ट्रस्ट ने 2019-20 में उसे 11.2 करोड़ रुपये का दान दिया था, जो पिछले साल घटकर 1.7 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह ट्रस्ट ने पिछले साल जनता दल यूनाइटेड (JDU) को दूसरा सबसे अधिक 25 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 5 करोड़ और राष्ट्रीय जनता दल को 2 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।
शिवसेना, अकली दल सहित कई दलों को नहीं मिला चंदा
बड़ी बात यह है कि ट्रस्ट ने वित्त वर्ष 2020-21 में अपने लाभार्थियों की सूची से कई दलों को हटा दिया है। इनमें शिवसेना, शिरोमणि अकाली दल (SAD), समाजवादी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (JJP) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) शामिल हैं। ऐसे में इन पार्टियों को पिछले साल ट्रस्ट से कोई चंदा नहीं मिला है। बता दें कि इलेक्टोरल ट्रस्ट में होने वाले सभी कॉरपोरेट डोनेशन में 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट में आता है।
ट्रस्ट में पैसा देने वालों में कौन-कौन है शामिल?
चुनाव आयोग को दिए गए डाटा के विश्लेषण के अनुसार, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट में योगदान करने वालों में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल और फिलिप्स कार्बन ब्लैक शामिल हैं। ट्रस्ट में फ्यूचर गेमिंग ने 100 करोड़, हल्दिया एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने 25 करोड़, मेघा इंजीनियरिंग ने 22 करोड़, भारती एयरटेल से 15 करोड़, भारती इंफ्राटेल ने 10 करोड़ और फिलिप्स कार्बन ब्लैक ने 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं।