
शिवसेना ने कहा- पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे सुशांत, भड़का अभिनेता का परिवार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर एक एंगल को खंगाला जा रहा है। जहां एक ओर अब CBI ने इस केस की जांच शुरु कर दी है, वहीं इस पर सियासी मतभेद भी शुरु हो चुके हैं।
हाल ही में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सुशांत के परिवार पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में सुशांत और उनके पिता केके सिंह के खराब रिश्ते का जिक्र किया है।
पिता की दूसरी शादी
पिता की दूसरी शादी की वजह से बिगड़ गए थे रिश्ते
संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम में लिखा है कि सुशांत के उनके पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं थे।
उनका कहना है कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। जिससे अभिनेता बहुत नाराज थे। उन्होंने पिता की इस दूसरी शादी को स्वीकार नहीं किया था।
राउत ने कहा, "सुशांत पटना में अपने परिवार से कितनी बार मिलने गए? मुझे उनके पिता से सहानुभूति है लेकिन बहुत सी चीजें सामने नहीं आई हैं।"
जानकारी
सुशांत के पिता को फुसलाकर दर्ज करवाई गई FIR- राउत
संजय राउत का कहना है कि सुशांत के पिता को बहला-फुसलाकर उनसे बिहार में FIR दर्ज करवाई गई है। इसके बाद मुंबई में हुई इस घटना की जांच बिहार पुलिस से करने के लिए कहा गया।
गुस्सा
भड़का सुशांत का परिवार
सुशांत के मामा आरसी सिंह का कहना है कि संजय राउत का दावा बिल्कुल गलत है। सुशांत के पिता केके सिंह ने कभी दूसरी शादी नहीं की।
जबकि सुशांत के चाचा डॉ डीके सिंह ने भी कहा कि इन बातों से उनके परिवार को ठेस पहुंची है। इस मामले में अपनी गंदी राजनीति बंद करें।
वहीं, सुशांत के भाई और बिहार से BJP के विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने मानहानि का मामला दर्ज करने की बात की है।
राजनीति
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है मामला- राउत
संजय राउत का कहना है कि बिहार सरकार ने मुंबई पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए केंद्र ने CBI जांच की मांग कर दी। हैरानी की बात है कि सिर्फ 24 घंटे में ही यह मांग स्वीकार भी कर ली गई।
उन्होंने कहा अगर यह मामला कुछ और वक्त के लिए मुंबई पुलिस के पास रहता तो आसमान नहीं टूट जाता। लेकिन यह राजनीतिक दबाव की राजनीति है। इस मामले का महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ राजनीतिकरण हो रहा है।
आरोप
CBI और BJP पर भी लगाए राउत ने आरोप
राउत का कहना है कि मुंबई पुलिस दुनिया का सबसे बेहतरीन जांच तंत्र है। सुशांत मामले में केंद्र का मुंबई पुलिस की जांच में सहयोग करना अपमान की बात है।
उन्होंने CBI पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं है। CBI सिर्फ उन्हीं के पक्ष में काम करती है जिसकी सरकार होती है।
उन्होंने यहां तक कि इस केस के जरिए महाराष्ट्र में BJP उद्धव ठाकरे की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।
FIR
सुशांत के पिता की FIR के आधार पर ED ने दर्ज किया मामला
25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत के साथ धोखाधड़ी कर उनसे पैसे हड़पे और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया।
पुलिस में हुई शिकायत के अनुसार, सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये ऐसे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं था। अब ऐसे ही कुछ आरोपों के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
पूछताछ
ED आज दोबारा करेगा रिया और उनके परिवार से पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती ने करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके पिता इंद्रजीत, भाई शौविक, सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ हुई।
अब एक बार फिर से ED ने आज रिया को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। उनके परिवार को भी दूसरी बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।
इसलिए रिया के साथ दोबारा उनके भाई और पिता को भी बुलाया गया है।
सुनवाई
कल सुप्रीम कोर्ट में होगी रिया की याचिका पर सुनवाई
केंद्र सरकार की मांग के बाद CBI इस मामले की जांच कर रही है। जबकि रिया ने इस मामले में पटना से मुंबई में ही ट्रांसफर करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
वहीं सुशांत के पिता केके सिंह ने भी कैविएट दायर कर कहा है कि उनका पक्ष सुने बिना कोई फैसला न किया जाए। अब इस पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।