
शिवसेना ने निभाया अपना वादा, राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए एक करोड़ रुपये
क्या है खबर?
शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने का अपना वादा पूरा कर दिया है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मार्च में अपनी अयोध्या यात्रा के समय ये वादा किया था।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र भी लिखा है।
पत्र
उद्धव बोले- चिरकाल से मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं हिंदू
अपने पत्र में उद्धव ठाकरे ने लिखा है, "5 अगस्त, 2020 को 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के तत्वावधान में प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य का श्रीगणेश होने जा रहा है। संसार के करोड़ों हिंदू भूमि पूजन की इस ऐतिहासिक घड़ी की चिरकाल से प्रतीक्षा कर रहे थे। शिवसेना प्रमुख माननीय श्री बालासाहेब ठाकरे के आह्वान पर हजारों शिवसैनिकों ने अयोध्या आंदोलन में भाग लिया था। मेरी भी प्रभु श्रीराम में अगाध श्रद्धा रही है।"
बयान
27 जुलाई को दान किए एक करोड़ रुपये- उद्धव ठाकरे
उद्धव ने पत्र में आगे लिखा है कि उन्होंने अयोध्या यात्रा के दौरान ही रामकाज हेतु शिवसेना पार्टी की ओर से एक करोड़ रुपये का योगदान करने का संकल्प किया था और 27 जुलाई को ट्रस्ट के खाते में ये पैसे डाल दिए गए हैं।
बयान
ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कही थी शिवसेना के दान न करने की बात
उद्धव ठाकरे के कार्यालय की तरफ से ये ट्वीट ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उस बयान के बाद किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना ने पैसे दान करने का अपना वादा पूरा नहीं किया है।
उनके इस बयान पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने कहा कि पार्टी को महंत के इस बयान से हैरानी हुई क्योंकि उन्हें ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष से धन प्राप्त होने की पुष्टि भी मिल गई है।
भूमि पूजन
पांच अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन
बता दें कि इस पांच अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है और ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंदिर की नींव रखने के लिए न्योता दिया है।
इसके अलावा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अन्य कई नेताओं को भी कार्यक्रम का न्योता दिया गया है। मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन में शामिल होंगे।
उत्सव
अयोध्या में 3 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा उत्सव
यूं तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को होगा, लेकिन वहां उत्सव दो दिन पहले 3 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा। प्रशासन यहां लाखों दिये जलाएगा। साथ ही लोगों से भी अपने घरों में दीये जलाने की अपील की जाएगी।
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में 50-50 लोगों के लिए चार अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा सके।