लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA ने ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से ओम बिरला उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। उनका मुकाबला INDIA गठबंधन की ओर से उम्मीदवार के सुरेश से होगा। मंगलवार को दोपहर 12 बजे NDA के सांसद एकसाथ लोकसभा अध्यक्ष का नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उनके नाम को लेकर विपक्ष से सत्ता पक्ष की सहमति नहीं बन पाई है। अगर बिरला विपक्ष के उम्मीदवार सुरेश से चुनाव जीतते हैं तो दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनेंगे।
बिरला के साथ ये अन्य नाम भी थे चर्चा में
ओम बिरला के अलावा NDA की ओर से आंध्र प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह और सोमवार को प्रोटेम स्पीकर बनाए गए भृतहरि महताब का नाम चल रहा था। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओम बिरला की बैठक हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे। बैठक के बाद बिरला संसद भवन पहुंचे थे।
चुनाव जीतने पर लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले 5वें नेता होंगे बिरला
बिरला अगर लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव जीतते हैं तो देश में दूसरी बार स्पीकर का पद संभालने वाले वह 5वें नेता होंगे। बिरला से पहले कांग्रेस के एमए अय्यंगर 1956-1957 और 1957-1962 तक स्पीकर रहे हैं। उनके बाद कांग्रेस के ही गुरदयाल सिंह ढिल्लो 1969-1971 और 1971-1975 तक स्पीकर रहे हैं। कांग्रेस के बलराम झाखड़ 1980-1985 और 1985 से 1989 तक स्पीकर रहे हैं। आखिर में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के डीएमसी बालायोगी 1998-1999 और 1999-2002 तक स्पीकर रहे हैं।