लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: आज शाम जुटेंगे INDIA के नेता, भाजपा ने कल बुलाई NDA की बैठक
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन भाजपा अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है। इस बीच दल-बदल और सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है।
अब भाजपा ने कल (5 जून) को दिल्ली में NDA की बैठक बुलाई है। दूसरी ओर, INDIA गठबंधन ने भी आज शाम बैठक बुलाई है।
माना जा रहा है कि इसमें सरकार गठन पर चर्चा हो सकती है।
मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 7 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
खबर है कि आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय जाएंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री और शाह ने तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है। कहा जा रहा है कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में जीत पर नायडू को बधाई दी है। ये भी चर्चा है कि वे इस दौरान दोनों के बीच सरकार गठन को लेकर भी बातचीत हुई है।
सरकार
सरकार गठन के लिए हलचल तेज
रुझानों में स्पष्ट जीत नहीं मिलने की संभावनाओं के चलते INDIA और NDA ने सरकार गठन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
INDIA की ओर से शरद पवार ने कहा कि सभी पार्टियां एकजुट हैं।
दूसरी ओर, गृह मंत्री शाह ने भी नायडू और जीतन राम मांझी से बात की है। इसे पार्टियों को एकजुट रखने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।