Page Loader
संसद में भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा सांसद बिधूड़ी को लोकसभा अध्यक्ष ने चेतावनी दी- रिपोर्ट
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई

संसद में भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा सांसद बिधूड़ी को लोकसभा अध्यक्ष ने चेतावनी दी- रिपोर्ट

लेखन गजेंद्र
Sep 22, 2023
02:14 pm

क्या है खबर?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी पर नाराजगी जता है। इंडिया टुडे के मुताबिक, बिरला ने बिधूड़ी से बात की। उन्होंने मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसी टिप्पणी की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष ने इस चेतावनी को अपर्याप्त बताते हुए बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग की है।

बयान

बिधूड़ी ने क्या कहा था?

दक्षिणी दिल्ली से सांसद बिधूड़ी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर भाषण देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दे रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा से BSP सांसद दानिश अली बीच में बोल पड़े और विरोध जताने लगे। इस पर बिधूड़ी ने उन्हें आतंकवादी और उग्रवादी कहा और कहा कि वो मुल्ले को बाहर देखेंगे। बिधूड़ी के भाषण के अंश संसद के रिकॉर्ड से हटा दिए गए और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया।

ट्विटर पोस्ट

सुनें रमेश बिधूड़ी का विवादित भाषण