लोकसभा: निलंबित विपक्षी सांसदों के प्रश्न भी सूची से हटाए गए
क्या है खबर?
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल पूछ रहे विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद लोकसभा से उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को भी हटा दिया गया है।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, निलंबित विपक्षी सदस्यों द्वारा लोकसभा में पूछे गए 27 प्रश्नों को प्रश्न सूची से हटा दिया गया है।
इसके अलावा विभिन्न मंत्रियों से एक ही सवाल पूछने वाले सांसदों के समूहों से भी इन निलंबित सांसदों के नाम हटा दिए गए हैं।
कार्रवाई
25 अतारांकित प्रश्न भी सूची से हटाए गए
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अपरूपा पोद्दार और कांग्रेस की राम्या हरिदास के 2 तारांकित प्रश्न हटाए गए हैं। इसके अलावा अन्य विपक्षी सांसदों के 25 अतारांकित प्रश्न भी सूची से हटा दिए गए हैं।
बता दें, मंत्री तारांकित प्रश्नों का मौखिक और अतारांकित प्रश्नों का लिखित उत्तर दे सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने वाले हनुमान बेनीवाल का नाम भी हटा दिया गया है।
निलंबन
सदन से निलंबित हैं 95 विपक्षी सांसद
13 दिसंबर को दर्शक दीर्घा से 2 युवकों के लोकसभा में कूदने और उत्पात मचाने के बाद से विपक्षी सांसद सरकार पर हमलावर हैं।
विपक्षी सांसदों की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह दोनों सदन में आकर बयान दें और युवकों को पास जारी करने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा पर कार्रवाई हो।
इसी को लेकर 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसद निलंबित हो चुके हैं।