Page Loader
गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान खत्म, लगभग 60.20 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान शुरू

गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान खत्म, लगभग 60.20 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

संपादन भारत शर्मा
Dec 01, 2022
09:04 pm

क्या है खबर?

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। इस चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में लगभग 60.20 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। ये वोटिंग प्रतिशत 2017 चुनाव के मुकाबले लगभग आठ प्रतिशत कम है। इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की थी।

जानकारी

5 दिसंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान

पहले चरण का मतदान होने के बाद अब सबकी नजर 5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर टिक गई है। इसमें राज्य की शेष 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों के मतों की गणना एकसाथ 8 दिसंबर को होगी।

मतदान

कहां कितना रहा मतदान का प्रतिशत?

चुनाव आयोग की ओर से पेश किए गए शाम 7 बजे तक आंकड़ों के अनुसार, अमरेली में 52.93 प्रतिशत, भरूच में 63.28, भावनगर में 57.81, बोटाद में 57.15, डांग में 64.84, देवभूमि द्वारका 59.11, गिर सोमनाथ 60.46, जामनगर में 53.98, जूनागढ़ में 56.95, कच्छ में 54.91, मोरबी में 67.60, नर्मदा में 68.09, नवसारी में 65.91, पोरबंदर में 53.84, राजकोट में 50.48, सूरत में 57.83, सुरेंद्र नगर में 60.71, तापी 72.32 और वलसाड में 65.24 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

चुनावी रण

EVM में कैद हुई कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत

पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार शमिल हैं। भाजपा ने सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है, जिनमें नौ महिलाएं शामिल हैं। कांग्रेस ने छह महिला उम्मीदवारों समेत सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 89 सीटों में से 88 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया था। अब सभी की किस्मत EVM में कैद हो गई।

जानकारी

पहले चरण में पंजीकृत थे 2.39 करोड़ मतदाता

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कुल 2.39 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे। इनमें 1.24 करोड़ पुरुष और 1.15 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 19 जिलों में 25,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे।

गुजरात विधानसभा चुनाव

इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

जामनगर- भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा का कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी (AAP) के करसन करमूर के बीच मुकाबला है। मोरबी- भाजपा के कांतिलाल अमृतिया के सामने कांग्रेस के जयंतीलाल जेरजभाई पटेल और AAP के पंकज रनसरिया हैं। कतारगाम- AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया का मुकाबला भाजपा के विनोदभाई अमरीशभाई मोरदिया और कांग्रेस के कपलेश कथीरिया से होगा। खंभालिया- AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी कांग्रेस के विक्रम मदाम और भाजपा के मुलुभाई बेरा से भिड़ेंगे।

गुजरात

10 मंत्रियों की सियासी किस्मत दांव पर

किरीट सिंह राणा, जीतू चौधरी, हर्ष संघवी, राघवजी पटेल, देवाभाई मलम, विनोद (वीनू) मोराडिया, मुकेश पटेल, पूर्णेंश मोदी, नरेश पटेल और कनुभाई देसाई समेत गुजरात सरकार के 10 मंत्रियों की सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है। इनके अलावा पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार के विधायक कुंवरजी बावलिया, 32 वर्षों में एक भी चुनाव नहीं हारने वाले भाजपा उम्मीदवार पबुभा माणेक और कांग्रेस के पूर्व राज्य प्रमुख अर्जुन मोढवाडिया की सियासी किस्मत भी दांव पर लगी है।

जानकारी

2017 में किस पार्टी ने जीती थीं कितनी सीटें?

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने पहले चरण की 89 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस 38 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के खाते में तीन सीटें आई थीं।

दागी उम्मीदवार

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

हाल ही में सामने आई एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे कुल 1,621 उम्मीदवारों में से 330 उम्मीदवारों (करीब 20 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सर्वाधिक 61 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (AAP) के हैं, वहीं कांग्रेस के 60 उम्मीदवार और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के 32 उम्मीदवार दागी हैं। दागी उम्मीदवारों की संख्या 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले बढ़ी है और तब 238 उम्मीदवार दागी थे।