अब कूड़े के पहाड़ों को लेकर भिड़े AAP और भाजपा, जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा एक बार फिर से आमने-सामने हैं और इस बार इसका कारण बना है गाजीपुर स्थित कूड़े का पहाड़।
AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यहां का दौरा करने पहुंचे थे और उनके दौरे से पहले ही भाजपा और AAP के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।
केजरीवाल ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उसने दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों के अलावा कुछ नहीं दिया है।
भाषण
भाजपा ने दिल्ली के लोगों का सिर शर्म से झुकाने में कसर नहीं छोड़ी- केजरीवाल
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ गाजीपुर के कूड़े के ढेर का दौरा करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "अभी-अभी में कूड़े का पहाड़ देखकर आ रहा हूं। बहुत शर्म आती है। दिल्ली देश की राजधानी है। दुनियाभर से लोग दिल्ली आते हैं और यहां आकर कूड़े का पहाड़ देखते हैं... भाजपा ने पिछले 15 साल में दिल्ली के लोगों का सिर शर्म से झुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।"
बयान
केजरीवाल बोले- दिल्ली में हर गली और हर सड़क पर कूड़ा
केजरीवाल ने आगे कहा, "केवल ये कूड़े के पहाड़ नहीं हैं, बल्कि हर गली और सड़क पर कूड़ा ही कूड़ा है। कूड़े के सिवाय इन्होंने 15 साल में कुछ नहीं दिया। शर्म इनको भी आती है अपने कूड़े पर। आज जब मैं आ रहा था तो रास्ते में रोक लिया और कहा कि देखने नहीं जाने देंगे... हमारे स्कूल और अस्पताल देखने आओ... हमें शर्म नहीं आती अपने काम दिखाने में, इन्हें आती है।"
बयान
"मां-बहन की रक्षा नहीं हो रही, कूड़े के पहाड़ की रक्षा कर रहे हैं"
कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, "इन्होंने कूड़े के पहाड़ के चारों तरफ पुलिस लगा दी... इनसे बहू-बेटियों की रक्षा नहीं होती, कूड़े के पहाड़ की रक्षा कर रहे हैं। इनसे मां-बहन की इज्जत नहीं बचाई जाती... शर्म कर लो।"
आरोप
केजरीवाल का MCD पर पैसों का गबन करने का आरोप
केजरीवाल ने अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "अमित शाह जी आए और मुझे खूब गाली देकर गए। बोले केजरीवाल पैसे नहीं देता... बस पैसे मांगते रहते हैं ये। 15 साल में दो लाख करोड़ रुपए खर्च कर दिए MCD (दिल्ली नगर निगम) ने। ये जनता का पैसा था। हर चीज पर टैक्स ले रहे हैं। दूध-दही पर भी टैक्स ले रहे हैं। कहां गए दो लाख करोड़ रुपये?"
बयान
केजरीवाल ने पूछा- अमित शाह ने MCD को कितने पैसे दिए
केजरीवाल ने आगे कहा, "दो लाख करोड़ रुपये में से एक लाख करोड़ रुपये दिल्ली सरकार ने दिए थे। उसका हिसाब दो? अमित शाह जी आकर कहते हैं कि दिल्ली सरकार पैसा नहीं देते, मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने कितने पैसे दिए MCD को।"
सवाल
केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से पूछा- आपके बेटे को गाली दे रहे हैं, बर्दाश्त करोगे
दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली की मां-बहनों से पूछना चाहता हूं। मैंने, तुम्हारे बेटे ने आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाया, तुम्हारे बेटे को ये आकर गालियां देते हैं, बर्दाश्त करोगे? मैं दिल्ली के बुजुर्गों से पूछना चाहता हूं, तुम्हारा बेटा बनके, श्रवण कुमार बनके तीर्थ यात्रा कराके लाया था मैं। आज ये तुम्हारे बेटे को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, बर्दाश्त करोगे?"
उन्होंने भाजपा समर्थकों से उन्हें वोट देने की अपील की।
बयान
इस बार सफाई पर होगा दिल्ली का चुनाव- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली की सफाई पर चुनाव होगा और पांच साल में अगर उन्होंने दिल्ली साफ नहीं की तो उन्हें वोट न दें। उन्होंन भाजपा पर नगर निगम का परिसीमन करके AAP के इलाकों को अलग करने का आरोप भी लगाया।
टकराव
केजरीवाल के आने से पहले आमने-सामने आए भाजपा और AAP के कार्यकर्ता
बता दें कि केजरीवाल के आने से पहले भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे लेकर गाजीपुर पहुंच गए थे और उन्होंने जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद AAP के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और दोनों आमने-सामने आ गए। AAP कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि AAP झूठ बोल रही है और दिल्ली सरकार ने MCD को पैसे नहीं दिए जिसके कारण कूड़े के पहाड़ लग गए हैं।
चुनाव
दिल्ली में जल्द ही होने हैं नगर निगम चुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव लंबित हैं और कभी भी इनका ऐलान हो सकता है।
AAP ने चुनाव के लिए सफाई को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है, वहीं भाजपा ने चुनाव से पहले सभी कचरे के ढेरों को साफ करनेे का वादा किया है।
इस बार तीनों नगर निगमों को मिलाकर एक कर दिया गया है और कुल 250 सीटों पर चुनाव होगा। पिछला चुनाव भाजपा जीती थी, लेकिन इस बार उसकी राह आसान नहीं होगी।