Page Loader
संसद में INDIA गठबंधन के सांसद नहीं देंगे प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब का साथ
INDIA गठबंधन के सांसद करेंगे प्रोटेम स्पीकर का विरोध (तस्वीर: एक्स/@RanveerOfficial)

संसद में INDIA गठबंधन के सांसद नहीं देंगे प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब का साथ

लेखन गजेंद्र
Jun 24, 2024
10:00 am

क्या है खबर?

लोकसभा का 18वां सत्र शुरू होने वाला है और इस दौरान प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। सदन का सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रोटेम स्पीकर का समर्थन न देने का फैसला किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ग्रहण में महताब का साथ देने के लिए कांग्रेस, DMK और TMC के वरिष्ठ सदस्यों को भी नामित किया है।

शपथ

INDIA गठबंधन के सांसद एकसाथ प्रवेश करेंगे

महताब का साथ देने के लिए राष्ट्रपति ने 5 अन्य वरिष्ठ सांसदों को नामित किया था, जिसमें कांग्रेस के के सुरेश, DMK के टीआर बालू, भाजपा के राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और TMC के सुदीप बंदोपाध्याय शामिल हैं। भाजपा के दोनों सदस्यों को छोड़कर सुरेश, बालू और बंदोपाध्याय इसका विरोध करेंगे। INDIA गठबंधन के सभी सांसद पुराने सांसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे और सुबह 10:30 बजे एकसाथ संसद भवन में प्रवेश करेंगे।

विरोध

INDIA गठबंधन क्यों कर रहा प्रोटेम स्पीकर का विरोध?

राष्ट्रपति मुर्मू ने महताब को सबसे वरिष्ठ सदस्य मानते हैं उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। महताब 7 बार के सांसद हैं, जबकि कांग्रेस के के सुरेश 8 बार के सांसद हैं। राष्ट्रपति ने सुरेश को दरकिनार करते हुए महताब को प्रोटेम स्पीकर के लिए नामित किया, जिससे INDIA गठबंधन में नाराजगी है। केंद्र सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि महताब लगातार सांसद रहे हैं, जबकि सुरेश बीच में चुनाव हारे थे।