Page Loader
बॉलीवुड की इन रोमांटिक फिल्मों का इंतजार, अजय देवगन समेत ये सितारे करेंगे प्यार का इजहार
आन वाली हैं ये रोमांटिक फिल्में

बॉलीवुड की इन रोमांटिक फिल्मों का इंतजार, अजय देवगन समेत ये सितारे करेंगे प्यार का इजहार

Jul 19, 2025
07:31 am

क्या है खबर?

कुछ लोगों को इश्क-मोहब्बत से लबरेज लव स्टोरी वाली फिल्में बड़ी सुहाती हैं। जैसे इन दिनाें सिनेमाघरों में मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत 'सैयारा' लगी हुई है। अब अगर आपको भी रोमांटिक फिल्में देखना पसंद हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। आने वाले दिनों में कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें बॉलीवुड सितारे अपने रोमांस का जादू बिखेरते दिखेंगे। कौन-सी हैं वो फिल्में, आइए जानते हैं।

#1 और #2

'धड़क 2' और 'चांद मेरा दिल'

तृप्ति डिमरी निर्माता करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस का तड़का लगाने वाली है। 'धड़क 2' 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म का गाना 'बस एक धड़क' रिलीज हुआ था। उधर अनन्या पांडे अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ फिल्म 'चांद मेरा दिल' लेकर आ रही हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है। ये दोनों कलाकार भी पहली बार साथ नजर आएंगे।

#3 और #4

'लव एंड वॉर' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

'लव एंड वॉर' में पहली बार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट की तिकड़ी नजर आएगी। ये फिल्म वॉर के बैकग्राउंड पर सेट एक लव स्टोरी है, जिसमें 2 जिद्दी लोगों के बीच अहंकार की लड़ाई देखने को मिलेगी। मार्च 2026 में ये लव ट्राएंगल फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। दूसरी ओर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के लिए वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। यह 12 सितंबर, 2025 में रिलीज होगी।

#5 और #6

'है जवानी तो इश्क होना है' और 'दे दे प्यार दे 2'

फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' के हीरो वरुण धवन हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं। फिल्म को 2 अक्टूबर, 2025 में रिलीज करने की तैयारी है। दूसरी ओर अजय देवगन एक बार फिर रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी हिट फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल दे दे पयार दे 2 लेकर आ रहे हैं। सीक्वल में आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह 14 नवंबर, 2025 में रिलीज होगी।

कार्तिक की 2 फिल्में

कार्तिक आर्यन की ये 2 फिल्में भी कतार में

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जो 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक की अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही एक और रोमांटिक फिल्म चर्चा में है, जिसमें उनकी जोड़ी श्रीलीला के साथ बनी है। कहा जा रहा है कि यह इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी।