
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को न्योता
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और इसी के साथ भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) जल्द ही राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
इस बीच नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ दिलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे।
इसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल हैं। उनको एक दिन पहले समारोह के लिए न्योता भेजा गया है।
रिश्ते
मुइज्जू के आने से सुधरेंगे भारत और मालदीव के रिश्ते?
पिछले साल मालदीव चुनाव में चीन समर्थक और 'इंडिया आउट' का नारा देने वाले मुइज्जू जीतकर राष्ट्रपति बने। इसके बाद मुइज्जू ने मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों को हटाने को कहा।
मुइज्जू पद संभालते ही सबसे पहले चीन पहुंचे, जबकि पहले के राष्ट्रपति हमेशा भारत दौरे पर आए हैं।
इसके बाद जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे तनाव और बढ़ गया।
इस यात्रा से रिश्ते सुधरने की संभावना है।
न्योता
और किन राष्ट्र प्रमुखों को मिला न्योता?
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि सभी राष्ट्र प्रमुखों ने मोदी को जीत की बधाई दी थी, जिसके बाद मोदी ने उनसे बात की थी। मुइज्जू ने भी एक्स पर मोदी को बधाई दी थी और साथ काम करने को उत्सुक बताया।