नरेंद्र मोदी 9 जून को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, पेश किया सरकार बनाने का दावा
लोकसभा चुनाव के परिणामों में बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज संसद के सेंट्रल हॉल में बैठक की। इसमें नामित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल और NDA का नेता चुने जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद NDA के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मोदी अब 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसमें कई देशों के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे।
मोदी बोले- ये भावुक करने वाला पल
मोदी ने कहा, "NDA का नेता चुना जाना मेरा सौभाग्य है। इसके लिए जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है। NDA पार्टियों के बीच मजबूत विश्वास है। ये पल मेरे लिए भावुक कर देने वाला है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की असली आत्मा है, भारत की जड़ों में जो रचा-बसा है, उसका प्रतिबिंब है। ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है। ये सबसे बड़ी पूंजी होता है। आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है।"
मोदी का विपक्ष पर तंज- ईवीएम जिंदा है या नहीं
मोदी ने कहा, "साथियों जब 4 जून के नतीजे चल रहे थे, तब मैं अपने काम में व्यस्त था। मुझे फोन आए तो मैंने पूछा कि आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन EVM जिंदा है या नहीं। कुछ लोगों का काम है कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल पर उठाते हैं। मुझे तो लग रहा था कि वे EVM की अर्थी निकालेंगे, लेकिन EVM ने सबको जवाब दे दिया। चुनाव आयोग के काम में रुकावट आए, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट गए।"
जेपी नड्डा बोले- ये ऐतिहासिक पल
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की शुरुआत करते हुए संसद में कहा, "ये हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। जिस क्षण का इंतजार था, वो घड़ी आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा में अपना एक-एक पल लगाया है। यही वजह है कि हम लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ NDA की सरकार बनाने जा रहे हैं। मैं ऐतिहासिक जीत के लिए सभी सांसदों को बधाई देता हूं।"
राजनाथ सिंह ने रखा मोदी के नाम का प्रस्ताव
बैठक में राजनाथ सिंह ने मोदी को भाजपा और NDA के संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान मौजूदा सांसद 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे। सिंह ने कहा, "1962 के बाद पहली बार कोई राजनेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। हम सौभाग्यशाली है कि हमें मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिलने जा रहा है।"
अमित शाह ने कहा- ये प्रस्ताव 140 करोड़ लोगों की इच्छा
अमित शाह ने कहा, "सभी को हृदयपूर्वक पुनः लोकसभा में जीतकर आने के लिए बधाई। अभी अभी रक्षा मंत्री जी ने संसदीय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी जी के नाम का प्रस्ताव रखा है। इसका मैं मन से समर्थन करता हूं। यह प्रस्ताव हम सब चंद लोगों के मन की इच्छा नहीं है। यह NDA के घटक दलों के नेताओं के मन की इच्छा भी नहीं है। यह प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों के मन का प्रस्ताव है।"
नीतीश बोले- मोदीजी जल्द काम शुरू करें, हमारा पूरा समर्थन
नीतीश कुमार ने कहा, "हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं, अब फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। इन्होंने देश की सेवा की, जो कुछ भी बचा है, उसे अब पूरा कर देंगे। हम लोगों को लगता है कि अगली बार जब आप आइएगा तो कुछ इधर-उधर के लोग जो जीत गए हैं, वो कोई नहीं जीतेगा।"