नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में किसे किया गया है आमंत्रित, कितना खास होगा समारोह?
लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत हासिल कर लिया है और अब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। 9 जून को मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें कई खास मेहमानों को न्योता दिया गया है। कई देशों के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि ये समारोह कितना खास होने जा रहा है।
पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भेजा गया निमंत्रण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी ने अपनी 'पड़ोसी प्रथम' नीति को ध्यान में रखते हुए शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और मॉरीशस जैसे पड़ोसी देशों के नेताओं को निमंत्रण दिया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति राणिल विक्रमसिंघे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इसकी पुष्टि की है। दोनों नेता समारोह में शामिल भी होंगे। मोदी ने हसीना और विक्रमसिंघे से फोन पर बात कर खुद आमंत्रित किया है।
मालदीव के राष्ट्रपति को भी न्योता
समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को भी न्योता भेजा गया है। माले में मौजूद भारतीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मुइज्जू समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू की ये पहली भारत यात्रा होगी। हालिया समय में मालदीव और भारत के बीच संबंधों में कड़वाहट आई है। मोदी की तस्वीर पर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी और मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर विवाद हुआ है।
ये खास मेहमान भी होंगे शामिल?
न्यूज 18 के मुताबिक, समारोह में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष निमंत्रण भेजा गया है। कुछ ट्रांसजेंडर्स को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों को भी निमंत्रण भेजा गया है। सफाई कर्मचारियों, वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो परियोजना में काम करने वाले लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इन सब श्रेणियों से 10-10 लोगों को आमंत्रित किया गया है।
इन्हें भी भेजा गया निमंत्रण
समारोह में वकील, डॉक्टर, कलाकार, प्रभावशाली व्यक्ति, कारोबारी और अलग-अलग पेशे से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों को भी बुलाया जाएगा। सभी धर्मों के करीब 50 प्रमुख धार्मिक गुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, निवर्तमान सांसद, सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला अध्यक्ष और लोकसभा प्रभारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 'मन की बात' के प्रतिभागी, आदिवासी महिलाएं, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्म श्री विजेता भी समारोह में शामिल हो सकते हैं।
2014 में आए थे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री
2019 में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए BIMSTEC देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। ये एक क्षेत्रीय समूह है जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। तब मोदी के साथ 24 केंद्रीय मंत्रियों ने शपथ ली थी। 2014 में जब मोदी ने पहली बार शपथ ली थी, तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी भारत आए थे। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के नेताओं को आमंत्रित किया गया था।