विपक्षी सांसदों का निलंबन: कांग्रेस ने 'नमोक्रेसी' बताया, बोली- खतरनाक विधेयक पारित करना चाहती है सरकार
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों के कुल 141 सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है और इसे 'डेमोक्रेसी' (लोकतंत्र) की जगह 'नमोक्रेसी' बताया है। मंगलवार को पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, 'आज सिर्फ लोकसभा से INDIA की पार्टियों के कम से कम 50 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है।'
बिना बहस के खतरनाक विधेयकों को पारित करना चाहती है सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे लिखा, 'विपक्ष को खत्म किया जा रहा ताकि खतरनाक विधेयकों को बिना किसी सार्थक बहस के पारित किया जा सके। ऐसा इसलिए भी हो रहा है ताकि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो आरोपियों के प्रवेश दिलाने वाले भाजपा सांसद बेदाग हो जाएं। नई संसद में 'नमोक्रेसी' के हर तरह के अत्याचार सामने आ रहे हैं।' बता दें कि सांसदों के निलंबन पर मंगलवार को विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में प्रदर्शन हुआ।
कब कितने सांसद हुए निलंबित?
लोकसभा और राज्यसभा से अब तक 141 विपक्षी सांसद निलंबित हो चुके हैं। मंगलवार को लोकसभा से शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला और दानिश अली समेत 49 सांसदों को निलंबित किया गया। इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से 1 सांसद और 18 दिसंबर को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सासंद निलंबित हुए थे। विपक्ष संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं।