
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण का मतदान जारी, 613 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में राज्य के नौ जिलों की कुल 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से विधानसभा चुनाव के इस आखिरी चरण में पूरे जोश के साथ मतदान में हिस्सा लेने और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है।
मतदाता और प्रत्याशी
2.06 करोड़ मतदाता करेंगे 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उन पर 2.06 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल कर 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
इन प्रत्याशियों में 11 अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं।
ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच टक्कर है, हालांकि कुछ सीटों पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस भी मुख्य टक्कर में हैं और वे अन्य पार्टियों का खेल खराब कर सकती हैं।
जिले
इन जिलों में डाले जा रहे वोट, वाराणसी पर सबकी नजरें
आज जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदौही शामिल हैं।
वाराणसी पर खास तौर पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि ये प्रधानमंत्री मोदी का लोकसभा क्षेत्र है और यहां भाजपा ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया है। यहां उसकी सपा और कांग्रेस से टक्कर है।
अखिलेश यादव की संसदीय सीट आजमगढ़ पर भी सबकी नजरें रहेंगी जिसे सपा का गढ़ माना जाता है।
हाई-प्रोफाइल प्रत्याशी
इन चर्चित प्रत्याशियों पर रहेगी सबकी नजर
चर्चित प्रत्याशियों की बात करें तो इस चरण में उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। इनमें नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर, वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर सिंह पटेल (मरिहान, मिर्जापुर) शामिल हैं।
भाजपा को छोड़कर सपा के साथ आने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर भी सबकी नजरें रहेंगी। वो जहूरावाद सीट से मैदान में हैं।
पिछले नतीजे
पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?
2017 विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से 33 पर भाजपा और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की थी, वहीं सपा के खाते में 11 और बसपा के खाते में छह सीटें गई थीं। तब भाजपा के साथ गठबंधन करके लड़ी SBSP ने भी चार सीटें जीती थीं।
वाराणसी की सभी पांच सीटों पर पिछली बार भाजपा ने कब्जा किया था। हालांकि आजमगढ़ में उसे निराशा हाथ लगी थी और वह मात्र एक सीट जीत पाई थी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में कब किस चरण का मतदान हुआ?
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुए हैं। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के साथ राज्य में चुनाव की शुरूआत हुई थी।
इसके बाद 4 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें और 3 मार्च को छठे चरण का मतदान हुआ।
चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इस दिन पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे।