EC ने की घोषणा, राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव
क्या है खबर?
देश के सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर आगामी 19 जून को चुनाव और तगणना होगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है।मतदान सुबह 9 बजे शुरू होगा और उसके बाद मतगणना होगी।
बता दें कि पहले इन 18 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
चुनाव आयोग ने गत 24 मार्च को अग्रिम आदेश तक चुनाव कराने पर रोक लगा दी थी।
जानकारी
किस राज्य की कितनी सीटों पर होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग के अनुसार 19 जून को आंध्र प्रदेश और गुजरात की चार-चार सीटें, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तीन-तीन सीटें, झारखंड की दो और पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और मणिपुर की एक-एक सीट चुनाव होंगे। मतदान 19 जून को सुबह 9 बजे शुरू होगा।
ओदश
चुनाव आयोग ने दिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के आदेश
राज्यसभा चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संबंधित राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती के आदेश दिए हैं।
इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि नियुक्त किए जाने वाले अधिकारी चुनावों की व्यवस्था के साथ मतदान और मतगणना के दौरान कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कराएंगे।
इसके लिए उन्हें मतदान और मतगणन केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करनी होंगी।
निर्विरोध
10 राज्यों की 37 सीटों पर निर्विरोध हुआ था निर्वाचन
बता दें कि गत 26 मार्च को 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना था।
इसके तहत घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक दस राज्यों की 37 सीटों पर सिर्फ एक एक उम्मीदवार होने के कारण इन सीटों के उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।
उसके बाद सात राज्यों की 18 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते नहीं हो सका था।
जानकारी
इन राज्यों की 37 सीटों पर हुआ था निर्विरोध निर्वाचन
चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र की सात, तमिलनाडु की छह, बिहार और पश्चिम बंगाल की पांच-पांच, ओडिशा की चार, असम की तीन, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश की दो-दो सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था।
चुनाव
इस साल कुल 73 सीटों पर होने हैं चुनाव
राज्यसभा में इस साल कुल 73 सीटों के खाली होने के कारण चुनाव कराए जाने थे। अप्रैल में जहां 51 सीट खाली हुई थीं, वहीं चार सीट पहले की खाली चल रही हैं। इनमें से 37 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
इसी तरह जून में पांच, जुलाई में एक और नवंबर में 11 सीटें खाली होंगी। इस साल जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हुआ या होगा उनमें भाजपा के 18 तथा कांग्रेस के 17 सदस्य भी हैं।