दिल्ली में राहत की किरण, 45 कंटेनमेंट जोन में 14 दिनों से कोई नया मामला नहीं
कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राहत की थोड़ी उम्मीद नजर आ रही है। दरअसल, यहां 92 सक्रिय कंटेनमेंट जोन है, जिनमें से 45 जोन में पिछले 14 दिनों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर अगले 14 दिनों तक भी यही हालात रहे तो उन्हें ग्रीन जोन में बदला जा सकता है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
मार्च से कंटेनमेंट जोन बना रही है दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने मार्च की शुरुआत से ही उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में बनाना शुरू कर दिया था, जहां से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे थे। तब से लेकर अब तक कुल 126 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। बीते कुछ सप्ताहों में इनमें से 34 इलाके कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर किए जा चुके हैं। फिलहाल राजधानी में 92 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं।
पूरी तरह सील हैं कंटेनमेंट जोन
कंटेनमेंट जोन में अपार्टमेंट, गेटेड कम्यूनिटी, झुग्गी-बस्ती, गली और पूरा मोहल्ला तक शामिल हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को इनके अंदर या इनसे बाहर जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही यहां के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर बैरिकेडिंग की गई है। जरूरी सामान के लिए चुनिंदा वेंडरों को अंदर जाने की इजाजत है। सभी जरूरी सामानों के वितरण में नागरिक कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही है।
कंटेनमेंट जोन की रणनीति कारगर रही- अधिकारी
सभी कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही इन इलाकों में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बीते सप्ताह लगभग 80 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल थे, लेकिन कई इलाकों में महामारी के मामले सामने आने के बाद उन्हें भी इस सूची में डाल दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए जोन बनाने की रणनीति कारगर रही है।
45 कंटेनमेंट जोन में रह रहे 2.5 लाख लोग
पिछले 14 दिनों से जिन 45 कंटेनमेंट जोन में एक भी मामला सामने नहीं आया है, उनमें लगभग 2.5 लाख लोग रहते हैं। अगर अगले 14 और दिनों तक यहां कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं मिलता है तो इलाका ग्रीन जोन में आ जाएगा और यहां लगी पाबंदियां कम होंगी। लॉकडाउन के शुुरुआती चरणो में मामले सामने आने के बाद पूरे जिले को रेड जोन में माना जाता था, लेकिन अब केवल इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।
दिल्ली और देश में कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गई है। इनमें से 5,897 लोग ठीक हुए हैं और 208 लोगों की मौत हुई है। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 1,25,101 पहुंच गए हैं। देश में अब कोरोना वायरस के 69,597 सक्रिय मामले हैं, 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है और 51,783 लोग ठीक हुए हैं।