Page Loader
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कब-कब बने एक दिन में 500 से ज्यादा रन? जानिए आंकड़े
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल किया था(तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कब-कब बने एक दिन में 500 से ज्यादा रन? जानिए आंकड़े

Jul 18, 2025
11:50 am

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे दिन गिने-चुने ही रहे हैं जब बल्ले से रनों की बरसात हुई हो। एक ही दिन में 500 से ज्यादा रन बनना किसी टीम के लिए सपनों जैसा होता है, लेकिन रिकॉर्ड में ऐसे कई यादगार पल दर्ज हैं। इन दिनों में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया और चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में वे मौके जब एक दिन में रनकी गंगा बह गई।

#1

इंग्लैंड बनाम भारत 1936, दूसरे दिन बने 588 रन 

साल 1936 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रिकॉर्ड 588 रन बने, जो आज तक एक दिन में बने सबसे ज्यादा रन हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। इंग्लैंड ने जवाब में 571/8 रन पर पारी घोषित की। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 390/5 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा। यह मुकाबला इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दबदबे के लिए याद किया जाता है।

#2

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1924, दूसरे दिन बने 522 रन 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर साल 1924 में टेस्ट मैच खेला गया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब एक दिन में 500 से ज्यादा रन (522) बने। मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 273 रन पर समाप्त हुई थी। जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 531 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। उस मैच को इंग्लैंड ने पारी और 18 रन से जीता था।

#3

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 2002, दूसरे दिन बने 509 रन 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम साल 2002 में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलंबो में खेला गया था। इस मैच के दूसरे दिन 509 रन बन गए थे। इसके अलावा उस दिन 9 बल्लेबाज पवेलियन भी लौटे थे। बांग्लादेश की पहली पारी 161 रन पर खत्म हुई थी। जवाब में श्रीलंका ने 541/9 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। श्रीलंका को पारी और 196 रनों से उस मुकाबले में जीत मिली थी।

#4

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1935, तीसरे दिन बने 508 रन 

साल 1935 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच द ओवल में एक टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच के तीसरे दिन 508 रन बने थे और 8 विकेट भी गिरे थे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 476 रन बना दिए थे। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पारी 534/6 रन के स्कोर पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 287/6 रन का स्कोर बनाया और यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

#5

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड 2022, पहले दिन बने 506 रन 

आखिरी बार एक टेस्ट में 500 से ज्यादा रन 1 दिसंबर 2022 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बना था। सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन 506 रन बने थे। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसने 657 रन बना दिए थे। पाकिस्तान की पहली पारी 579 रन पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया था और मुकाबला 74 रन से जीत गए थे।