अभिनेत्री हिना खान के पिता का कार्डिएक अरेस्ट से निधन
कोरोना महामारी के दौरान बुरी खबरों के आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। पिछले दिनों पत्रलेखा ने पिता के निधन की जानकारी दी थी और अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री हिना खान के पिता ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक हिना के पिता ने कार्डिएक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया। हालांकि, हिना ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
कश्मीर से मुंबई के लिए रवाना हुईं हिना
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हिना के पिता कार्डियक अरेस्ट के चलते नहीं रहे। मुंबई स्थित आवास में उन्होंने आखिरी सांस ली। हिना काम के सिलसिले में कश्मीर में थीं। पिता के निधन की खबर सुनते ही वह मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। हिना की अपने पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ तस्वीरें साझा करती थीं। पिता के निधन के बाद से हिना सदमे में हैं।
सिर्फ अपने पापा को बताई थी हिना ने यह बात
एक इंटरव्यू में हिना ने बताया था, "मैं मुंबई झूठ बोलकर आई थी और सिर्फ मेरे पापा ही इस बारे में जानते थे। उनके सिवा किसी को नहीं पता था कि मैं मुंबई में क्या कर रही हूं।" हिना ने कहा, "मेरी मां और दूसरे लोगों को लगता था कि मैं दिल्ली में हूं। भविष्य में भी मैं जो कुछ करूंगी, वो भी पापा को जरूर बताऊंगी। मेरी वजह से पापा ने मां से खूब डांट सुनी है।"
बीते साल पापा के साथ हिना का वीडियो हुआ था वायरल
पिछले साल हिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने पिता से से उलझती दिख रही थीं। हिना के बढ़ते खर्चों के चलते उनके पिता ने उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड बंद कर दिए थे। हिना अपने पिता से गुस्से में कह रही थीं, 'आपने मेरे कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं।' इस पर उनके पिता ने कहा था कि उन्होंने कार्ड इसलिए ब्लॉक कर दिए हैं क्योंकि लॉकडाउन के वक्त उन्हें पैसे बचाने चाहिए।
यहां देखिए वीडियो
पत्रलेखा और गौहर खान के पिता ने भी कहा दुनिया को अलविदा
कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री पत्रलेखा के पिता का निधन हुआ था। पत्रलेखा ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मैं गुस्से में हूं, मैं दुखी हूं, मेरे पास शब्द ही खत्म हो गए हैं। यह दर्द मुझे तोड़ रहा है। पापा आप बिना कुछ बोले हमें छोड़ गए। मैं आपसे प्यार करती हूं, मैं हमेशा आपका हिस्सा रहूंगी।' पिछले महीने अभिनेत्री गौहर खान के पिता भी दुनिया से रुख्सत हुए थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।