
परप्लेक्सिटी AI ने हासिल किया 860 करोड़ रुपये का निवेश, अब इतना हुआ मूल्यांकन
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कंपनी परप्लेक्सिटी AI ने एक नए सौदे के तहत 10 करोड़ डॉलर (लगभग 860 करोड़ रुपये) की नई पूंजी जुटाई है। इस सौदे के बाद कंपनी का बाजार मूल्य अब 18 अरब डॉलर (लगभग 1,550 अरब रुपये) तक पहुंच गया है। यह सौदा पिछले निवेश का ही विस्तार है, जिसमें कंपनी की वैल्यू 14 अरब डॉलर थी। इस बड़ी फंडिंग से परप्लेक्सिटी को अब दिग्गज सर्च इंजनों को टक्कर देने वाला स्टार्टअप माना जा रहा है।
उपयोग
फंडिंग से और मजबूत होगी AI सेवाएं
इस ताजा निवेश का इस्तेमाल परप्लेक्सिटी अपनी AI क्षमताओं को बेहतर बनाने और इंटरनेट सर्च सेवाओं को और प्रभावी बनाने में करेगी। कंपनी जनरेटिव AI का इस्तेमाल कर नई तकनीकों को लागू करना चाहती है, ताकि यूजर्स को तेज और सटीक जानकारी मिल सके। इसके साथ ही कंपनी अपना ग्लोबल विस्तार भी करेगी। इस निवेश से तकनीकी ढांचे में सुधार, टैलेंट हायरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में भी पैसे लगाए जाएंगे।
विकास
2022 से अब तक का तेज विकास
परप्लेक्सिटी AI की शुरुआत 2022 में हुई थी और तभी से यह तेजी से उभरती AI कंपनियों में शामिल हो गई है। पिछले साल इसका मूल्यांकन 1 अरब से बढ़कर 3 अरब डॉलर (लगभग 260 अरब रुपये) हुआ और अब यह 18 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। कंपनी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन ब्लूमबर्ग जैसी मीडिया रिपोर्टों में इसके विस्तार की पुष्टि हुई है। एयरटेल के साथ मुफ्त प्लान साझेदारी भी इसकी लोकप्रियता बढ़ा रही है।