ममता पर कथित हमला: चुनाव अधिकारियों से मिले TMC नेता, भाजपा की CBI जांच की मांग
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख सुफियान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
इस कथित हमले में ममता बनर्जी को टखने, कंधे और पैर पर चोटें आई हैं।
दूसरी तरफ भाजपा ने इसे 'ड्रामा' बताते हुए मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी CBI से जांच कराने की मांग की है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
पृष्ठभूमि
रियापारा में हुआ था ममता पर हमला
बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी शाम को रियापारा में एक मंदिर में दर्शन करने गई थीं।
दर्शन करने के बाद जब वो कार का दरवाजा खोलकर खड़ी थीं तो चार-पांच लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दे दिया और कार का दरवाजा बंद कर दिया। इससे वह जख्मी हो गईं।
शुरुआती उपचार के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह दो दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।
शिकायत
TMC नेताओं ने की चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत
मुख्यमंत्री पर हुए कथित हमले के बाद गुरुवार को TMC नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।
पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी ने आयोग के अधिकारियों से मिलकर हमले की शिकायत की।
इन नेताओं ने आयोग द्वारा बंगाल के DGP को हटाये जाने का इस घटना से संबंध बताया है।
TMC प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि हमले की पीछे गहरी साजिश है और मुख्यमंत्री की जान को खतरा है।
जांच
भाजपा ने की जांच की मांग
दूसरी तरफ भाजपा ने राज्य के निर्वाचन अधिकारी से मिलकर कथित हमले की जांच की मांग की है।
TMC प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद निर्वाचन अधिकारी से मिले भाजपा नेताओं ने हैरानी जताई कि जब सुरक्षा और अतिरिक्त सुरक्षा निदेशक दोनों नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ मौजूद थे, तब सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है।
भाजपा ने मामले की जांच और ममता पर कथित हमले की वीडियो सार्वजनिक करने की मांग की है।
जांच
दिलीप घोष ने की CBI जांच की मांग
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने इस मामले की CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें काम नहीं आएंगी। उन्होंने इसे 'ड्रामा' करार दिया और कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग पहले भी ऐसे 'ड्रामे' देख चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त ममता बनर्जी पर हमला कैसे हो सकता है। इसकी CBI जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके। यह देखने की जरूरत है कि क्या हुआ था।
निशाना
कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने भी कथित हमले के पीछे साजिश का दावा करने पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
इंडिया टुडे के अनुसार, पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर साजिश है तो इसकी जांच के लिए CBI, NIA, CID को लगाओ या SIT का गठन करो। आप ऐसा क्यों नहीं कर रही हैं? साजिश का बहाना बनाने से लोगों की संवेदनाएं नहीं मिलेंगी। हमले के वक्त पुलिस कहां थी? CCTV देखने पर सच सामने आ जाएगा।
सेहत
कैसी बनी हुई है ममता की तबीयत?
कोलकाता के अस्पताल में ममता का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि प्राथमिक जांच में उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है। साथ ही दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें आईं हैं।
उन्हें सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत है। उन्हें अगले 48 घंटों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। उन्हें हल्का बुखार होने के कारण अस्पताल के VVIP वुडबर्न ब्लॉक के विशेष वार्ड में रखा गया है।