Page Loader
ऐपल ने यूट्यूबर जॉन प्रॉसर पर किया मुकदमा, iOS 26 की जानकारी लीक करने का आरोप
ऐपल ने यूट्यूबर जॉन प्रॉसर पर किया मुकदमा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने यूट्यूबर जॉन प्रॉसर पर किया मुकदमा, iOS 26 की जानकारी लीक करने का आरोप

Jul 18, 2025
12:05 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 से जुड़ी जानकारी लीक होने को लेकर मशहूर यूट्यूबर जॉन प्रॉसर पर मुकदमा किया है। कंपनी का आरोप है कि प्रॉसर ने गोपनीय जानकारी चुराकर उसे ऑनलाइन साझा किया, जिससे ऐपल के उत्पादों की सुरक्षा और प्रतिष्ठा पर असर पड़ा। यह मुकदमा कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर किया गया है और इसमें कंप्यूटर धोखाधड़ी व व्यापारिक रहस्यों के दुरुपयोग का जिक्र है।

मामला

क्या है मामला?

ऐपल का कहना है कि प्रॉसर जनवरी 2024 से iOS 26 से जुड़ी जानकारी लगातार लीक कर रहे थे। उन्होंने कैमरा ऐप का नया वर्जन और लिक्विड ग्लास डिजाइन से जुड़ी कई जानकारियां यूट्यूब पर साझा कीं। ऐपल के अनुसार, ये लीक एक डेवलपमेंट आईफोन से हुईं, जिसमें प्रॉसर को गुप्त रूप से जानकारी मिली। कंपनी का कहना है कि इससे न केवल प्रॉडक्ट योजनाएं प्रभावित हुईं, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हुआ।

प्रतिवादी 

ऐपल ने 3 लोगों को बनाया प्रतिवादी 

ऐपल ने इस मुकदमे में जॉन प्रॉसर समेत कुल 3 लोगों को प्रतिवादी बनाया है। दस्तावेजों के अनुसार, जानकारी अप्रैल, 2024 में लीक हुई थी और कंपनी को उसी समय इसका पता चला। एक व्यक्ति ने ऐपल कर्मचारी एथन लिपनिक के डेवलपमेंट आईफोन में सेंध लगाकर यह जानकारी निकाली और फिर प्रॉसर तक पहुंचाई। ऐपल का कहना है कि ये लोग लंबे समय से कंपनी की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे और अब कानूनी कार्रवाई जरूरी हो गई।

हर्जाना

कोर्ट से मांगा कड़ा कदम और हर्जाना

ऐपल ने अदालत से मांग की है कि इन लोगों पर न केवल जुर्माना लगाया जाए, बल्कि आगे किसी भी गोपनीय जानकारी को साझा करने से उन्हें रोका जाए। कंपनी ने हर्जाना, दंडात्मक कार्रवाई, निषेधाज्ञा और वकीलों की फीस की मांग की है। ऐपल का कहना है कि उसे नहीं पता कि प्रॉसर के पास अब भी और कितनी गोपनीय कंटेंट है। वहीं, प्रॉसर ने एक्स पर ऐपल के दावों को खारिज किया है और अपनी सफाई दी है।