Page Loader
कोरोना वायरस: लोगों को भीड़ से बचने की सलाह देने वाले येदियुरप्पा खुद शादी में पहुंचे

कोरोना वायरस: लोगों को भीड़ से बचने की सलाह देने वाले येदियुरप्पा खुद शादी में पहुंचे

Mar 16, 2020
06:55 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए कई राज्यों ने लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदियां लगाई हैं। कर्नाटक सरकार ने भी लोगों को शादी समारोह और दूसरे ऐसे आयोजनों से दूर रहने को कहा है, जिनमें भीड़ जुटती है, लेकिन कर्नाटक सरकार के मुखिया ही इन बातों को नहीं मान रहे। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को बेलागवी जिले में एक शादी समारोह में शिरकत की, जहां लगभग 2,000 लोग मौजूद थे।

जानकारी

मुख्यमंत्री के साथ राज्य के गृह मंत्री भी पहुंचे

खास बात तो यह है कि अकेले मुख्यमंत्री ही इस समारोह में शामिल नहीं हुए थे। उनके साथ राज्य के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई और उदुपी-चिकमंगलुरू से सांसद शोभा करांदलजे भी शामिल यहां नजर आए।

आयोजन

भाजपा विधायक की बेटी की शादी का था मौका

यह मौका भाजपा विधायक महंतेश कावतगिमाथ की बेटी की शादी का था। सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा ने पहले इस समारोह में हिस्सा लेने से मना कर दिया था, लेकिन विधायक ने उनसे भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यह उसकी इज्जत का मामला है। इसके बाद येदियुरप्पा शादी में आने को तैयार हुए। वो रविवार सुबह लगभग 11:15 समारोह में पहुंचे। दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के बाद वो खाने के लिए चले गए।

लापरवाही

डीके शिवकुमार के स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख डीके शिवकुमार का भी सोमवार को कार्यालय में धूमधाम से स्वागत किया गया। यहां भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। वो जश्न में यह भी भूल गए कि सरकार ने लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा रखी है। याद दिला दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार की तैयारियों पर कई बार सवाल उठा चुके हैं।

जानकारी

बड़ी हस्तियों से की जाती है उदाहरण पेश करने की उम्मीद

बीते शुक्रवार को येदियुरप्पा ने शादी, पार्टियों और स्पोर्ट्स टूर्नामेंट पर ऐहतियाती तौर पर कुछ पाबंदियां लगाई थी, जिसके बाद कई समारोह को रद्द करना पड़ा था। ऐसे मौकों पर नेताओं और बड़ी हस्तियों से उदाहरण पेश करने की उम्मीद की जाती है।

प्रकोप

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में समारोह रद्द या स्थगित

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह दूसरे व्यक्ति तक फैलती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि सामाजिक मेलजोल कम हो ताकि वायरस के फैलने की प्रक्रिया रूक सके। इसे ध्यान में रखते हुए दुनियाभर की सरकारों ने अपने-अपने देशों में राजनीति से लेकर खेल तक के आयोजन रद्द या स्थगित किए हैं। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है।

जानकारी

भारत में सामने आए 114 मामले

कोरोना वायरस अब तक 140 से अधिक देशों में फैल चुका है और 5,400 से ज्यादा लोगों की इसके कारण मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में इसके 114 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हुई है।