Page Loader
कुमारस्वामी के 'बेरहमी से गोली मारने' के निर्देश पर बोले येदियुरप्पा- मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नही

कुमारस्वामी के 'बेरहमी से गोली मारने' के निर्देश पर बोले येदियुरप्पा- मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नही

Dec 25, 2018
06:56 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के विवादित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं थी। अगर मुख्यमंत्री ऐसी बात करेंगे तो कानून-व्यवस्था का क्या होगा? यह मुख्यमंत्री का गैर-जिम्मेदाराना बयान है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे किसी से हत्या के आरोपियों को बेरहमी से मारने के लिए कह रहे हैं।

वीडियो

कुमारस्वामी का वीडियो आया सामने

समाचार एजेंसी ANI ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में कुमारस्वामी किसी से फोन पर कह रहे हैं, "वह (JDS नेता प्रकाश) बहुत अच्छा आदमी था। मैं नहीं जानता कि उन लोगों ने उसे क्यों मारा। शूटआउट में उन्हें (आरोपियों को) बेरहमी से मार दो। कोई दिक्कत नहीं है।" वीडियो सामने आते ही कुमारस्वामी विरोधी पार्टी समेत लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोग उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

फोन पर दे रहे थे आरोपियों को मारने का निर्देश

सफाई

कुमारस्वामी बोले- उस वक्त मैं भावुक था

वीडियो सामने आने के बाद कुमारस्वामी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, "यह (आरोपियों को बेरहमी से मारने वाला) मेरा आदेश नहीं था। उस समय मैं भावुक था। दो हत्याओं के लिए जेल में बंद वे लोग बाहर आए और एक और हत्या (JDS नेता प्रकाश की हत्या) कर दी। इस तरह वे अपनी जमानत का गलत फायदा उठा रहे हैं।" जिस समय कुमारस्वामी फोन पर बात कर रहे थे, उस समय वे लोगों से घिरे हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

'भावुकता में आकर दिया बयान'

मामला

क्या है JDS नेता प्रकाश की हत्या का मामला

कुमारस्वामी का यह वीडियो जनता दल एस (JDS) नेता प्रकाश की हत्या के बाद सामने आया है। खबरों के मुताबिक, सोमवार को प्रकाश की हत्या कर दी गई। प्रकाश मद्दूर जा रहे थे, इसी दौरान हमलावरों ने रास्ते में उनकी कार रूकवाकर गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। घटना के बाद घायल अवस्था में प्रकाश को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।