NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    जम्मू-कश्मीर
    क्राइम समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस वैक्सीन
    लखीमपुर रेप-हत्याकांड
    हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH)
    भू-धंसाव
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / क्या 'मायानगरी' की तर्ज पर दिल्ली भी जागेगी पूरी रात? AAP ने बना रखी है योजना
    देश

    क्या 'मायानगरी' की तर्ज पर दिल्ली भी जागेगी पूरी रात? AAP ने बना रखी है योजना

    क्या 'मायानगरी' की तर्ज पर दिल्ली भी जागेगी पूरी रात? AAP ने बना रखी है योजना
    लेखन भारत शर्मा
    Feb 12, 2020, 01:44 pm 1 मिनट में पढ़ें
    क्या 'मायानगरी' की तर्ज पर दिल्ली भी जागेगी पूरी रात? AAP ने बना रखी है योजना

    मायानगरी यानी मुंबई में गत माह शुरू की गई मल्टीप्लेक्स, रेस्त्रां और मॉल्स को पूरे सप्ताह 24 घंटे संचालित करने की योजना के बाद राजधानी दिल्ली में भी लोग इसकी मांग करने लगे थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को पूर्ण बहुमत (70 में से 62 सीट) मिलने से उनकी मांग पूरी होने की ओर एक कदम आगे बढ़ गया है। इसका कारण है कि AAP ने अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल किया था।

    AAP ने चुनावी घोषणा पत्र में रखा था यह प्रस्ताव

    विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में AAP ने कहा था कि यदि वह सत्ता में आई तो दिल्लीवासियों को खरीदारी और मनोरंजन की सुविधा के लिए मल्टीप्लेक्स, रेस्त्रां और मॉल्स को पूरे सप्ताह 24 घंटे संचालित करने पर विचार करेगी। एक AAP नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इसमें कनॉट पैलेस, साकेत में सेलेक्ट सिटी-वॉक मॉल, चाणक्यपुरी और नेहरू पैलेस के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसे कमर्शियल हब को शामिल किए जाने की बात कही थी।

    उत्तर प्रदेश सरकार ने भी की थी घोषणा

    मुंबई में नाइटलाइफ की शुरुआत होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी घोषणा की थी कि प्रदेश में 1 अप्रैल 2020 से रेस्तरां और बार में रात 2 बजे तक शराब परोसी जाएगी और रेस्टोरेंट सुबह 4 बजे तक खुले रह सकेंगे। इसके बाद दिल्ली में रात की पार्टियों के शौकीनों ने भी राजधानी में भी ऐसा ही करने की मांग करना शूरू कर दिया था। ऐसे में अब AAP की जीत उनकी मांग पूरी कर सकती है।

    पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी योजना

    AAP के चुनावी घोषणा पत्र पर यकीन किया जाए तो सरकार इस योजना के पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करेगी। इसके बाद इससे प्रभावित होने वाले विभागों से रिपोर्ट लेकर उसके आधार पर इसे आगे बढ़ाने या रोकने का निर्णय किया जाएगा। इसका प्रमुख कारण है कि यदि मॉल्स और रेस्तरां रातभर खुले रहते हैं तो सड़कों पर वाहनों और लोगों की भीड़ बढ़ेगी और महिला तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने होंगे।

    पुलिस के सामने होगी यह चुनौतियां

    सरकार की ओर से यदि दिल्ली में भी नाइटलाइफ को शुरू किया जाता है तो पुलिस का इसमें बड़ा योगदान होगा। इसके लिए पुलिस के सामने कई चुनौतियां होंगी। इसमें लोगों की सुरक्षा प्रमुख मुद्दा है। नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल का कहना है कि उन्हें दक्षिणी दिल्ली पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पब, क्लब और बार हैं। ऐसे में योजना को लेकर तैयारी की जा रही है।

    पुलिस को बदलनी होगी अपनी रणनीतियां

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली को पूरी रात जगाने के लिए उन्हें अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा। वर्तमान में पुलिस का ध्यान गश्त और यातायात की सुचारू व्यवस्था पर रहता है। यदि मॉल और रेस्तरां पूरी रात खुले रहते हैं तो रात्रि गश्त, पुलिस कार वैन और बाइकों की गश्त को बढ़ना होगा और इसके लिए अधिक पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। वर्तमान में पुलिसकर्मियों की कमी के चलते यह बड़ा ही चुनौतीपूर्ण काम साबित होगा।

    पुलिस जता रही अपराध बढ़ने का अंदेशा

    दिल्ली में नाइटलाइफ के शुरू होने से पहले ही पुलिस ने हाथ खड़े करना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मॉल्स और रेस्तरां के 24 घंटे खुले रहने से अपराधों में बढ़ोतरी होगी। आपराधिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम देंगे। रात में आमतौर पर यातायात पुलिसकर्मी नहीं होते हैं, लेकिन योजना के लिए रात में भी उनकी तैनाती करनी पड़ेगी। युवा नशे में अधिक अपराध करते हैं।

    सरकार को सुरक्षा के लिए उठाने होंगे बड़े कदम

    AAP सरकार की माने तो उन्होंने दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अब तक एक लाख 50 हजार CCTV कैमरे लगवा दिए हैं और इतने ही कैमरे और लगाने की तैयारी है। सार्वजनिक क्षेत्रों में स्ट्रीटलाइट बड़ी समस्या है। सरकार को रात में अपराधों को रोकने के लिए पूरे शहर को जगमग करना होगा। इसके अलावा लोगों को देर रात में भी सुगम परिवहन सुविधा मुहैया कराने के लिए मेट्रो और DTC बसों का संचालन बढ़ाना होगा।

    योजना के संचालन पर यह है लोगों की राय

    दिल्ली में नाइटलाइफ को लेकर गुरुग्राम निवासी और पब तथा बार सलाहकार ईशान ग्रोवर का कहना है कि सरकार की इस योजना पर सवाल खड़े करने की जगह इसके दिल्ली को आगे बढ़ाए जाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए। इसी तरह दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने चुनाव से पहले कहा था कि दिल्ली के लोगा नाइटलाइफ का आनंद लेने के योग्य हैं। यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह भी नाइटलाइफ को बढ़ावा देंगे।

    मुंबई में 27 जनवरी को चालू हुई थी योजना

    मुंबई में नाइटलाइफ की योजना 27 जनवरी से शुरू हुई थी। 22 जनवरी को मुंबई में मल्टीप्लेक्स, दुकानों, रेस्त्रां और मॉल्स को पूरे सप्ताह 24 घंटे संचालित करने के प्रस्ताव को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई थी। उसके बाद से मुंबई में गैर आवासीय क्षेत्रों में संचालित मल्टीप्लेक्स, दुकानों, रेस्त्रां और मॉल्स पूरे सप्ताह संचालित हो रहे हैं। इस योजना में शराब दुकान, पब और बार को शामिल नहीं किया गया है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    मुंबई
    दिल्ली पुलिस
    दिल्ली
    आम आदमी पार्टी समाचार

    मुंबई

    मुंबई: कैब में बैठकर CAA की बात कर रहा था कवि, थाने ले गया ड्राइवर पाकिस्तान समाचार
    मुंबई: मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे 'पांचवीं पास डॉक्टर', छह गिरफ्तार क्राइम समाचार
    मुंबई की लोकल ट्रेन में एक साल में चोरी हुए तीन करोड़ रुपये के मोबाइल फोन महाराष्ट्र
    बेंगलुरू में है दुनिया का सबसे खराब ट्रैफिक, टॉप-10 में चार भारतीय शहर भारत की खबरें

    दिल्ली पुलिस

    शाहीन बाग पर SC- अनिश्चितकाल के लिए नहीं हो सकता विरोध-प्रदर्शन; सड़कें बंद करना उचित नहीं दिल्ली
    दिल्ली विधानसभा चुनाव: इन पांच हॉट सीटों पर टिकी होंगी सबकी निगाहें आम आदमी पार्टी समाचार
    दिल्ली विधानसभा चुनाव: पिछली बार के मुकाबले 25 गुना ज्यादा कीमत की शराब और कैश जब्त दिल्ली
    शाहीन बाग से धरना हटाने की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट दिल्ली

    दिल्ली

    दिल्ली: नए विधायकों में लगभग तीन-चौथाई करोड़पति, दागियों की संख्या भी बढ़ी आम आदमी पार्टी समाचार
    दिल्ली चुनाव नतीजे: इन सीटों पर हार-जीत का अंतर रहा सबसे कम और ज्यादा आम आदमी पार्टी समाचार
    लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल, 16 फरवरी को लेंगे शपथ अरविंद केजरीवाल
    दिल्ली: AAP विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, एक कार्यकर्ता की मौत, दूसरा घायल आम आदमी पार्टी समाचार

    आम आदमी पार्टी समाचार

    दिल्ली विधानसभा चुनाव: इस रणनीति से आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा को चित अरविंद केजरीवाल
    दिल्ली चुनाव: दिग्गज चेहरों और बड़ी सीटों का क्या रहा हाल? जानें कौन जीता, कौन हारा अरविंद केजरीवाल
    दिल्ली विधानसभा चुनाव: फेसबुक पर प्रचार के लिए जमकर उड़े पैसे, AAP रही सबसे आगे दिल्ली
    दिल्ली में फिर नहीं खुला कांग्रेस का खाता, ऐसी रही पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया दिल्ली

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023