
बिग बॉस 13: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संबंधी हैं तहसीन पूनावाला, घर में करेंगे 'नेतागिरी'
क्या है खबर?
पिछले महीने शुरू हुआ 'बिग बॉस 13' तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अब तक शो में झगड़ों के साथ-साथ कई कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन भी देखने को मिल चुका है।
अब शो जहां एक तरफ आगे बढ़ रहा है वहीं, वीकेंड का वॉर में सलमान खान ने तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री का परिचय दिया था। तीनों लोग इस हफ्ते घर में एंट्री लेने वाले हैं।
इनमें तहसीन पूनावाला, हिंदुस्तानी भाई और खेसारी लाल यादव शामिल है।
जानकारी
तहसीन हैं हाइएस्ट पेड सेलीब्रिटी?
बिग बॉस के दर्शकों में सबसे ज्यादा उत्सुकता तहसीन के बारे में जानने में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहसीन, 'बिग बॉस 13' के हाइएस्ट पेड सेलीब्रिटी हैं। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि कौन हैं तहसीन।
उपलब्धि
सबसे कम उम्र के राजनीतिक विश्लेषक हैं तहसीन
तहसीन का जन्म 1981 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।
जानकारी दे दें कि तहसीन, एक आंत्रप्रन्योर, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक हैं।
तहसीन को भारत का सबसे कम उम्र का राजनीतिक विश्लेषक कहा जाता है।
तहसीन, न्यूज चैनल्स पर सीरियस डिबेट में भी बैठे दिखते हैं।
राजनीति में आने से पहले तहसीन ने पुणे एमआईटी से राजनीति की पढ़ाई की। तहसीन ने लॉ की भी पढ़ाई की है और कांग्रेस नेता सुरेश कल्माडी के अंडर इंटर्नशिप की।
जानकारी
राहुल गांधी के संबंधी हैं तहसीन
तहसीन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संबंधी भी हैं। तहसीन, राहुल गांधी के जीजा के जीजा हैं। दरअसल, तहसीन की पत्नी का नाम मोनिका वडेरा है जोकि रॉबर्ट वाड्रा की कजिन बहन हैं। रॉबर्ट, प्रियंका गांधी के पति हैं।
राजनीति
कांग्रेस के कट्टर समर्थक हैं तहसीन
हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने तहसीन के साथ कभी भी किसी भी प्रकार का संबंध घोषित नहीं किया है और न ही कभी उन्हें पार्टी का सदस्य बताया है। लेकिन तहसीन कांग्रेस से अच्छा खासा लगाव रखते हैं।
वह कांग्रेस पार्टी के कड़े समर्थक हैं। साथ ही वह राहुल के कार्यों और टिप्पणियों की खुली तौर पर आलोचना भी करते रहते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि तहसीन, महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस सचिव शहजाद पूनावाला के बड़े भाई हैं।
ट्विटर पोस्ट
सलमान के साथ तहसीन
Wild Card Contestant on @BiggBoss #ColorsTV #BiggBoss13 #TehseenPoonawalla #arambh #SalmanKhan #bb13 #biggboss13#devoleenabhattacharjee #rashmidesai #siddharthshukla#asimriyaz #paraschhabra#artisingh pic.twitter.com/W9k8IjgRhS
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) October 28, 2019
विचार
सोशल मीडिया पर तहसीन खुलकर रखते हैं अपनी राय
ट्विटर पर तहसीन की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
उनके ट्विटर पर लगभग एक लाख 38 हजार फॉलोवर्स हैं।
तहसीन के फैन्स उन्हें ट्विटर पर 'यूथ ऑइकन' और 'साइनिंग स्टार' जैसी उपाधि दे चुके हैं।
तहसीन, सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए भी जाने जाते हैं।
तहसीन, नेतागिरी करने के साथ-साथ काफी फिट भी हैं।
ऐसे में यह देखना होगा कि वह 'बिग बॉस' के घर में अपना कितना कुशल नेतृत्व कर पाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें 'बिग बॉस 13' के घर में तहसीन की झलक
Honewale sadasya @tehseenp, @shefalijariwala aur #KhesariLalYadav ko kaisa lagega @TheRashamiDesai ka yeh naya game? Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
— COLORS (@ColorsTV) October 31, 2019
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan @bharatpeindia @AmlaDaburIndia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Ai7GXU33j2
बयान
उस घर को नेतृत्व की जरूरत- तहसीन
वहीं, जब सलमान ने तहसीन से पूछा था कि वह बिग बॉस पर क्यों जा रहे हैं तो इस पर पूनावाला ने कहा था, "उस घर को नेतृत्व की जरूरत है और मैं लीडरशिप के द्वारा उस घर को थोड़ा सा सुधार दूंगा।"