तमिलनाडु: तीन दिन से बोरवेल में फंसे दो वर्षीय सुजीत विल्सन की मौत
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बोरवेल में गिरे दो साल के मासूम सुजीत विल्सन को बचाया नहीं जा सका। 75 घंटे के लंबे संघर्ष के बाद सुजीत को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिस बोरवेल में सुजीत गिरा था, उससे दुर्गंध आने लगी थीं और प्रशासन ने उसका शव बाहर निकालने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शुक्रवार को 600 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था सुजीत
त्रिची के नाडुकाटुपत्ती गांव में सुजीत शुक्रवार को 600 फुट गहरे खुले बोरवेल के पास खेल रहा था, तभी वह इसमें गिर गया। घटना की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई और बचाव अभियान शुरू किया गया। शुक्रवार रात को सुजीत 20 फुट पर अटका हुआ था, लेकिन शनिवार सुबह वह और खिसकर 88 फुट पर पहुंच गया। बच्चे को सबसे पहले ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई और शुरूआत में उसके रोने की आवाज भी आ रही थी।
समानांतर गड्ढा खोदकर सुजीत को बाहर निकालने की कोशिश
बचाव अभियान की शुरूआत में सुजीत के हाथ दिख रहे थे, इसलिए उसे रस्सी के सहारे बाहर निकालने की कोशिश की गई। ये कोशिश नाकाम रहने के बाद बोरवेल के समानांतर एक और गड्ढा खोदने का फैसला लिया गया। शनिवार रात को गड्ढा खोदने वाली मशीन ने काम शुरू किया, लेकिन 10 फुट की गहराई पर ही चट्टानें दिखने लगीं। लेकिन तमाम रुकावटों के बावजूद सोमवार रात तक 60 फुट के आसपास गड्ढा खोद लिया गया।
मंगलवार सुबह 2:30 बजे प्रशासन ने दी सुजीत की मौत की खबर
इस बीच मंगलवार सुबह 2:30 बजे के करीब प्रशासन ने सुजीत की मौत होने की सूचना दी। राजस्व प्रशासन और आपदा प्रबंधन कमिश्नर जे राधाकृष्णन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमें बोरवेल से सड़न की बदबू आ रही है। मेडिकल टीम के अनुसार, शरीर बुरी तरह से डिकंपोज्ड हो चुका था। कई घंटे के मैराथन बचाव अभियान के बाद हम इस दुखद खबर की जानकारी देने की स्थिति में है कि सुजीत मर चुका है।"
बारिश में हट गई थी बोरवेल को ढकने वाली रेत
इसके बाद करीब चार बजे बचाव दल ने सुजीत के शव को बोरवेल से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए मनाप्पराई सरकारी अस्पताल भेजा गया है और इसे जल्द ही माता-पिता के हवाले कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, बोरवेल पानी के लिए खुदवाया गया था लेकिन पानी न मिलने पर इसका मुंह बंद कर दिया गया। इस बीच हाल ही में हुई एक बारिश में बोरवेल को ढकने वाली रेत हट गई और सुजीत बोरवेल में गिर गया।
प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने भी की थी सुजीत की सलामती की दुआ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े लोगों ने सुजीत की सलामती की दुआ की थी। बचाव कार्य में NDRF, SDRF, तमिलनाडु पुलिस, राजस्व विभाग और विशेषज्ञों समेत 800 लोग लगे हुए थे।