7 राज्यों की कांग्रेस इकाइयों ने पारित किया राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव
कांग्रेस में चल रही नया अध्यक्ष ढूंढने की कवायद के बीच राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसको लेकर कई राज्य इकाइयां राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित कर रही हैं। अब तक राजस्थान सहित सात राज्यों की कांग्रेस इकाइयां इस संबंध में अनौपचारिक प्रस्ताव पारित कर चुकी है। साल 2017 में भी राज्य इकाइयों ने इसी तरह प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया था।
राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने पारित किया था सबसे पहला प्रस्ताव
राजस्थान कांग्रेस ने शनिवार को सबसे पहले राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग करने वाला अनौपचारिक प्रस्ताव पारित किया था। जयपुर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह प्रस्ताव पेश किया था, जिसका सभी ने समर्थन किया था। इसके अलावा बैठक में 400 प्रतिनिधियों ने नए चुने जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य इकाइयों के प्रमुख और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के प्रतिनिधि नामित करने के लिए भी अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया था।
छत्तीसगढ़ में भी पारित किया गया प्रस्ताव
राजस्थान के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 310 प्रतिनिधियों की बैठक में भी राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर दिया। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी देश के भविष्य और युवाओं की आवाज हैं। ऐसे में उन्हें ही पार्टी की बागडोर संभालते हुए युवाओं का मार्गदर्शन करना चाहिए। इसके बाद सभी ने ताली बजाकर सहमति दे दी।
इन राज्यों ने भी पारित किया प्रस्ताव
राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद सोमवार को गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर राज्य की कांग्रेस कमेटियों ने भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश राज्य इकाई के भी जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव पारित करने की संभावना है। ऐसे में राज्यों में बढ़ती राहुल गांधी की मांग को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें फिर से पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है।
शशि थरूर भी लड़ सकते हैं अध्यक्ष पद का चुनाव
इधर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुनाव की निष्पक्षता पर चर्चा की। इसमें सोनिया ने स्पष्ट कर दिया कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे। इसी तरह उन्होंने थरूर को चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी भी दे दी। ऐसे में थरूर भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, थरूर के सामने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो सकते हैं और वह 26 से 28 सितंबर तक नामांकन दाखिल करेंगे।
अगले महीने होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अक्टूबर में होगा। कांग्रेस कार्यसमिति की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी और दो दिन बाद 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
पांच सांसदों के पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग करने के बाद कांग्रेस ने वोट डालने के योग्य प्रतिनिधियों की सूची जारी करने का ऐलान किया है। संगठन चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि सभी 9,000 प्रतिनिधियों की सूची दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) स्थित उनके कार्यालय पर 20 सितंबर से 24 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी और नामांकन दाखिल करने के इच्छुक नेता इसे देख सकेंगे।