
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका, नाराज होकर फर्श पर बैठे
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा में आठ लोगों की मौत होने के बाद विपक्ष सरकार पर हावी होने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सरकार किसी भी राजनेता को घटना स्थल पर जाने से रोक रही है।
इसको लेकर पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इसी बीच पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ हवाई अड्डे से बाहर जाने से रोक दिया। इससे नाराज होकर वह फर्श पर बैठ गए।
मामला
क्या है लखीमपुर खीरी हिंसा का पूरा मामला?
लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के दौरे के समय हिंसा हो गई थी जिसमें चार आंदोलनकारी किसानों समेत कुल नौ लोगों की मौत हुई थी।
मिश्रा एक कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी के तिकुनिया स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। लौटते वक्त मिश्रा के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें चार किसान मारे गए।
कुछ किसानों पर पीट-पीट कर तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर को मारने का आरोप है।
परिणाम
घटना को लेकर हमलावर हुआ विपक्ष
इस घटना को लेकर विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर हो गया। मामले को लपकने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना स्थल पर जाने की घोषणा कर दी।
इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी नेता के वहां जाने पर रोक लगा दी।
सरकार ने भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा की फ्लाइट्स को लखनऊ में उतरने की भी अनुमति नहीं दी।
सख्ती
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हवाई अड्डे पर रोका
इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को भी हवाई अड़डे पर रोक दिया।
उन्होंने पुलिस से कहा धारा 144 तो लखीमपुर में है और वह लखीमपुर नहीं रहे हैं तो फिर प्रॉब्लम क्या है। इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें हवाई अड्डे बाहर नहीं जाने दिया।
इससे नाराज होकर मुख्यमंत्री बघेल हवाई अड्डे की फर्श पर ही बैठ गए और पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में लगे रहे।
वीडियो
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया वीडियो
इस घटना का एक वीडियो मुख्यमंत्री बघेल ने टि्वटर पर भी अपलोड किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ हवाई अड्डे से बाहर जाने से रोका जा रहा है।'
वीडियो में बघेल को सफेद कुर्ता-पायजामा पहने फर्श पर बैठे देखा जा सकता है। बातचीत के दौरान जब एक अधिकारी आदेश पढ़ता है तो उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'पढ़िये पढ़िये, हमको क्यों रोका जा रहा है। मैं लखीमपुर नहीं जा रहा हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वीडियो
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2021
कारण
पुलिस ने मुख्यमंत्री बघेल को यह बताया रोकने का कारण
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि लखनऊ में बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध है। उनके जाने से भीड़ जमा हो सकती है।
इधर, मामले पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, 'भूपेश बघेल लखनऊ में नेता और कार्यकर्ता से मिलना चाहते थे, उन्हें अपने ही नेताओं से मिलने से रोका गया। भाजपा को उत्तर प्रदेश में सत्ता जाने का डर है। ऐसे में इस तहर के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।'
गिरफ्तार
पुलिस ने प्रियंका गांधी को किया गिरफ्तार
नजरबंदी के आदेश के बाद प्रियंका गांधी के लखीमपुर खीरी रवाना होने को लेकर पुलिस ने मंगलवार तड़के उन्हें हरगांव से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सोमवार को उन्हें हिरासत में लेकर नजबंद किया गया था।
इसी तरह पुलिस ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया था। वह भी लखीमपुर जाने का प्रयास कर रहे थे।
इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी हिरासत में लिया था।